6 व 7 को व्यापारी सरकार से कहेंगे पीड़ा एकजुट हो रहा व्यापारी
चित्रकूट : व्यापारियों के लिए सरकार का दृष्टिकोण कितना स्पष्ट है इसका प्रमाण चित्रकूट मे होने वाले व्यापारी महाकुंभ के आयोजन से पता चलेगा। राष्ट्रीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा 6 व 7 जनवरी को प्रांतीय सम्मेलन का सीतापुर चित्रकूट के श्रीजी भवन मे आयोजन किया जा रहा है।
संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री शानू गुप्ता ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए कहा कि खुदरा व्यापारियों के सामने आनलाईन मार्केट से बहुत गहरा संकट आ खड़ा हुआ है। अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी तमाम देशी – विदेशी आनलाईन मार्केटिंग करने वाली कंपनियों की वजह से खुदरा व्यापारियों की कमर टूट रही है। व्यापार तहस-नहस हो रहा है इस कारण से आम व्यापारी के घर परिवार के सामने जीविकोपार्जन का संकट आ खड़ा हुआ , ऐसे तमाम मुद्दे हैं जिनसे व्यापार और व्यापारी प्रभावित हो रहा है।
उन्होंने कहा कि परंपरागत व्यापारियों की समस्याएं सुनी जाएंगी और एक पत्र बनाकर डेलीगेट शासन – प्रशासन को अवगत कराएगा उसके बाद जो परिणाम मिलेगा उस अनुसार संगठन और व्यापारी आगे का राजनीतिक सामाजिक सफर तय करेंगे। बैठक मे प्रिंस मोबाइल के विनोद केशरवानी , शेसू जायसवाल सहित संगठन के मुख्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।