शांतिदेवी इंटर कॉलेज की छात्रा ने जनपदीय प्रतियोगिता में मारी बाजी.
By – Saurabh Dwivedi
थिंकिंग आफ पावर एक अच्छी कहावत है। यह कहावत व्यक्ति और संस्था पर लागू होती है। इसी सत्र में संस्थापक संरक्षक चुनकू राम पटेल द्वारा एक अच्छी सोंच के साथ शांति देवी इंटर कॉलेज की शुरुआत ब्लाक मुख्यालय पहाड़ी में की गई। सर्वप्रथम अध्यापक एवं अध्यापन हेतु एक अच्छी प्रबंध समिति का निर्माण किया गया तो वहीं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान आकृष्ट किया गया।
इसी का परिणाम रहा कि विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवबरन त्रिपाठी के विशेष अनुभव और दिशा-निर्देश से अच्छी शिक्षा चल रही है। हाल ही में जिला स्तर पर विभिन्न विषय पर प्रतियोगिता आयोजित की गई , जिसमें विद्यालय की ग्यारहवीं की छात्रा सोनम देवी ने जनपद स्तर पर निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अर्जित किया। जिससे प्रफुल्लित हो कालेज के संरक्षक एवं प्रधानाचार्य ने भी छात्रा को सम्मानित किया। इस दौरान विद्यालय के युवा प्रबंधन सुनील सिंह भी मौजूद रहे , जिनके कुशल प्रबंधन में समरसता पूर्ण माहौल बना रहता है।
इससे एक संदेश यह भी मिला कि बेटियां हमेशा अच्छा प्रदर्शन करती हैं। बशर्ते पारिवारिक व शैक्षणिक संस्थान में पूर्ण सहयोग व प्रोत्साहन प्रदान किया जाए। गौरतलब है कि शांति देवी इंटर कॉलेज की यह शुरूआती पहली बड़ी उपलब्धि है। चूंकि शिक्षण संस्था की शुरूआत करना व अच्छा संचालन बड़ी चुनौती है , पर इन सभी चुनौती को पार करते हुए छात्रों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान देते हुए शैक्षिक कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। सत्य है कि थिंकिंग पावर का सही प्रयोग देखने को मिल रहा है और यही व्यक्ति व संस्था के हित में होता है कि सकारात्मक सोच से सही दिशा में सही समय पर प्रयास किया जाए तो ऐसे ही परिणाम देखने को मिलते हैं।