अरूणाचल प्रदेश में महिलाओं के जीवन के लिए बहुत कुछ करना शेष है : ऊषा शुक्ला
@Saurabh Dwivedi
अरूणाचल प्रदेश : लिव फाॅर अदर्स फाउंडेशन अर्थात दूसरों के लिए जीना ! जिए तो जिए स्वयं के लिए से ज्यादा किसी और जीवन के लिए जिएं , एक खूबसूरत सा संदेश है। एक संस्थान समाज के लिए समर्पित होता है और परिवारों को खुशहाल बनाता है जिसमें जिंदगी मुख्य है। इस फाउंडेशन की अध्यक्ष ऊषा शुक्ला से विभिन्न कार्यक्रमों के संदर्भ में खास बातचीत हुई।
ऊषा शुक्ला बताती हैं कि अरूणाचल प्रदेश मे महिलाओं के जीवन के लिए बहुत कुछ करना शेष है , यहाँ महिलाओं में जागरूकता लाना प्रमुख उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि गरीब – मध्यमवर्गीय परिवार की महिलाओं के लिए संस्थान द्वारा कार्यक्रम कर बड़ा सहयोग दिया जा रहा है , एक संदेश दिया जा रहा है।
पिछले दिनों महिला किसानों को जैविक सब्जी उगाने के लिए बीज दिए गए। जिससे बिना केमिकल वाली खाद के सब्जी का उत्पादन होगा। और किसान परिवार सहित सभी को जैविक सब्जी मिल सकेगी , इससे रोजगार भी मिलेगा। उन्हें स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया है।
यहाँ बताना आवश्यक है कि ऊषा शुक्ला लखनऊ की रहने वाली हैं जो उत्तर प्रदेश की राजधानी है। इन्होंने उत्तर प्रदेश में समाजसेवा के सैकड़ो कार्यक्रम आयोजित किए हैं। आप प्रख्यात महिला समाजसेवी हैं , जिनका हृदय दूसरों के लिए धड़कता है।
सोशल मीडिया के माध्यम से आपके अच्छे कार्यों की जानकारी समय-समय पर मिलती रही है। आप दूसरों के जीवन के लिए अपने जीवन का कर्म समझती हैं , संभवतः इसे ही निष्काम कर्मयोगी कहा जाता है। असल में आज समाज को वास्तविक समाजसेवी की बहुत आवश्यकता है , जैसे जैविक सब्जी से अच्छा स्वास्थ्य मिलता है। वैसे ही अच्छे समाजसेवी से अच्छा समाज मिलता है।
आप हाल ही में अरूणाचल प्रदेश पहुंची हैं। वहाँ भी आपका समाजसेवा का कार्य प्रमुखता से चल रहा है , इससे पहले अन्य चार – पांच जागरूकता के कार्यक्रम महिलाओं के जीवन के लिए आप कर चुकी हैं। इस प्रकार की समाजसेवा देश के कोने-कोने में लोगों को ताकत प्रदान करती है , एक उम्मीद की किरण अच्छे – स्वस्थ जीवन के लिए सूर्योदय की भांति नजर आने लगती है।
___________________
वामपन्थी पत्रकार व विचारकों को देश – विदेश से अथाह धन मिल रहा है। अतः आप इनकी नहीं हमारी मदद करें , जिससे हम पत्रकारिता व विचारों के माध्यम से सशक्त होकर काम कर सकें। कृष्ण धाम ट्रस्ट के ” सोशल केयर फंड ” में 100 से 1000 ₹ तक डोनेट करें.
{ Saurabh Chandra Dwivedi
Google pay ( mob. ) – 8948785050
Union bank A/c – 592902010006061
Ifsc – UBIN0559296
MICR – 559026296
Karwi Chitrakoot }