अभी राजापुर के विकास मे कितना कुछ करना शेष रह गया है जानिए शिवपूजन की मांग से

शिवपूजन ने कहा कि राजापुर का शेष विकास जल्द ही पूर्ण होगा योगी सरकार की मंशा साफ है और संत तुलसीदास के नगर का विकास प्राथमिकता से लिया जा रहा है। यह मांग शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराने को रखी गई हैं।

राजापुर / चित्रकूट : जनता को आवागमन मे दिक्कत ना हो और शासकीय सेवा राजापुर मे उपलब्ध हो ऐसी मंशा के साथ शिवपूजन गुप्ता ने जिलाधिकारी से भेट कर मांग पत्र दिया।

बेटियों की शिक्षा के लिए चिंतित शिवपूजन गुप्ता ने जिलाधिकारी से कहा कि राजापुर मे राजकीय महिला डिग्री कालेज नही होने से इसकी शान मे दाग लग जाता है चूंकि यहाँ कि बेटियाँ पहले तो उच्च शिक्षा से वंचित हो जाती है और अगर डिग्री प्राप्त करनी है तो दूर – दराज के डिग्री कालेज मे जाना पड़ता है जिससे मन मस्तिष्क प्रभावित होता है और शिक्षा की गुणवत्ता पर असर पड़ता है। इसलिए यहाँ डिग्री कालेज होने से बेटियों का उज्जवल भविष्य होगा और राजापुर की शान बढ़ेगी।

Contact & Donate

उन्होंने राजापुर को रेल मार्ग से जोड़ने की वकालत की जिसमे उनका तर्क है कि तिरहार क्षेत्र का किसान अनाज बाहर भेज सकेगा और उसे अच्छे दाम प्राप्त होंगे। जिससे किसान समृद्ध होगा और यहाँ के तीर्थ क्षेत्र मे भक्त आकर दर्शन लाभ प्राप्त कर संकट मुक्त हो सकेंगे।

इस तरह उन्होंने अनेक लाभ गिनाते हुए राजापुर को ब्लाक मुख्यालय बनाने की मांग भी कर डाली है। सरधुवा को ब्लाक बनाए जाने की मांग बहुत पुरानी है लेकिन राजापुर को ब्लाक बनाए जाने के पीछे का तर्क है कि पहाड़ी क्षेत्र और तिरहार क्षेत्र के गांव के लोग सरलता से आ जा सकेंगे।

फिलहाल काम करने के मामले मे बड़ी पहचान हासिल करने वाले डीएम अभिषेक आनंद इन मांग पर कब अमल करेंगे , यह भविष्य मे पता अवश्य लगेगा। चूंकि ज्ञापन है तो शासन को अवश्य जाता है और कागजी कार्रवाई मे घोड़े की रफ्तार अफसर ही जानते हैं। जनता को सरलता हो इसलिए उत्साहित शिवपूजन गुप्ता ने रजिस्ट्री आफिस खोले जाने की मांग भी डीएम से कर दी है जिससे पता लगा कि अभी राजापुर के विकास मे कितना कुछ करना शेष रह गया है।

शिवपूजन ने कहा कि राजापुर का शेष विकास जल्द ही पूर्ण होगा योगी सरकार की मंशा साफ है और संत तुलसीदास के नगर का विकास प्राथमिकता से लिया जा रहा है। यह मांग शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराने को रखी गई हैं।