स्थापना दिवस का भाजपा का सबसे बड़ा संकल्प पूरा : दिव्या त्रिपाठी
6 अप्रैल 1980 को लिया गया एक संकल्प 5 अगस्त 2019 को पूरा होता है तो एक दल का सबसे बड़ा संकल्प पूरा हो जाता है। दलीय विचारधारा के लिए यह गर्व का विषय है और भारत देश का एकमात्र ऐसा दल जिसने जो कहा उसे पूरा कर दिखाया तो इससे बड़ी सफलता क्या हो सकती है ?
धारा 370 हटाने के लिए संकल्प भाजपा के स्थापना दिवस के दिन लिया गया था। हालांकि स्व. डा श्यामाप्रसाद मुखर्जी जनसंघ के जमाने से जम्मू-कश्मीर का मुद्दा सड़क से लेकर सदन तक उठाते रहे और बलिदान भी इसलिए हुए।
उनके बलिदान को स्मरण रखते हुए भाजपा ने स्थापना दिवस के दिन ही पहला संकल्प यही लिया था कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाएंगे और एक राष्ट्र एक विधान लागू करेंगे , जिस कर दिखाने का समय आया और भारत के गैर कांग्रेसी लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने का गौरव हासिल करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार मे ऐतिहासिक निर्णय हो सका।
5 अगस्त 2019 को धारा 370 हटाने का संशोधन विधेयक सदन मे पारित हुआ और कानून का दर्जा प्राप्त होते ही जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दो अलग – अलग केन्द्र शासित राज्य हो गए। जिसकी कल्पना करने भर से देश वासियों को डराया जाता था कि यह कभी संभव नही है अन्यथा देश मे अस्थिरता पैदा हो जाएगी।
असंभव को भी संभव करने वाली मोदी सरकार के कार्यकाल की सराहना की जाएगी और एक दल जिस संकल्प के साथ बनता है उसे पूरा करने वाला दल कहलाना हर भाजपाई के लिए गर्व की बात होगी। ऐसा ही एक संकल्प श्रीराम मंदिर के निर्माण का जो स्थापना के बाद आंदोलन का रूप लिया और अब राम भक्तों को अयोध्या मे रामलला के दर्शन मंदिर मे हो पा रहे हैं , इस निर्णय मे सुप्रीम कोर्ट की भी भूमिका है परंतु भाजपा जैसे दल की इच्छाशक्ति का परिणाम ही कहा जाएगा।
ऐसे तो इस लोकतांत्रिक देश कांग्रेस जैसी पार्टी भी है जो एक ऐसा संकल्प शायद ही बता सके जिसे उसने स्थापना के साथ लिया हो और अकेले दम पर पूरा कर दिखाया हो। तमाम क्षेत्रीय दल बने और समय के साथ वजूद खत्म हो गए लेकिन सत्ता का सुख सबने लिया। किन्तु भाजपा एक ऐसा दल है जो अपना सबसे बड़ा संकल्प पूरा कर जरूर जनता के सामने पहुंचने का हक रखता है।
दिव्या त्रिपाठी ( लेखिका भाजपा महिला मोर्चा चित्रकूट की जिलाध्यक्ष हैं )