बुंदेलखण्ड से पलायन रूके इस दिशा मे सरकार काम कर रही है : प्रधानमंत्री

बुंदेलखण्ड एक्सप्रेसवे को जनता के लिए समर्पित करने आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकास के लक्ष्य और सरकार के समर्पण पर बड़ी बातें कहीं। इस दिन ही चित्रकूट भाजपा ने जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे के नेतृत्व मे उत्साह दिवस मनाया।

महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष दिव्या त्रिपाठी ने उत्साह दिवस के मौके पर कहा कि चित्रकूट के लिए यह विकास का एक्सप्रेसवे है। चित्रकूट को लंबे समय से पिछड़ा जनपद के रूप मे सुना जा रहा है जिसके दिन अब समाप्त होने वाले हैं जो शीघ्र ही अग्रणी जनपद के रुप मे सुनाई देगा।

जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे ने इस दौरान कहा कि सरकार बुंदेलखण्ड के विकास के लिए समर्पित है। केन्द्र की मोदी सरकार हो या उत्तर प्रदेश की योगी सरकार डबल इंजन की सरकार मे डबल रफ्तार से चित्रकूट सहित बुंदेलखण्ड का विकास हो रहा है।

जालौन जनपद मे कार्यक्रम स्थल से प्रधानमंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यहाँ से पलायन रूके इस दिशा मे सरकार काम कर रही है। युवाओं को सावधान रहने के लिए पीएम ने कहा और उन्हें रोजगार देने का वादा दोहराया।

खिलौनों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहले भारत मे खिलौने बाहर देश से आते थे। जबकि खिलौना भारत की अपनी पहचान है और यहाँ की महिलाएँ खिलौना बनाने मे महारत हासिल किए हैं।

चित्रकूट मे खिलौना उद्योग का नाम लेते हुए बोले कि उत्तर प्रदेश मे खिलौने का बड़ा व्यापार किया जा सकता है। बुंदेलखण्ड मे खिलौना बनाने वाले कुशल कामगार बड़ी मात्रा मे हैं। जिन्हें सरकार से सहयोग मिलने पर विभिन्न प्रकार के आधुनिक खिलौने बनाए जा सकते हैं।

राज्य की योगी सरकार नोएडा मे टाॅय सिटी बनाने के लिए पहले ही बड़ा प्रयास कर रही है जिसे बुंदेलखण्ड की धरती से धार दी गई है। 296 किलोमीटर एक्सप्रेसवे के निर्माण से बुंदेलखण्ड मे विकास की रफ्तार बढ़ने की पूर्ण संभावना है। अब यहाँ कम समय मे उद्योगपति शीघ्र पहुंच सकते हैं और चित्रकूट सहित बांदा हमीरपुर झांसी जालौन जनपद मे निवेश की संभावनाएं बढ़ गई हैं।

पीएम ने अपने भाषण मे डिफेंस काॅरीडोर का जिक्र किया जिससे चित्रकूट मे डिफेंस काॅरीडोर का कार्य शुरू होने की संभावनाओं को बल मिला। चित्रकूट के पहाड़ी ब्लाक क्षेत्र मे डिफेंस काॅरीडोर के लिए जमीन पहले ही अधिग्रहित की जा चुकी है।

बांदा सांसद आरके पटेल बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस वे के अनावरण कार्यक्रम मे पीएम की जनसभा मे उपस्थित रहे। वहीं जनपद चित्रकूट मे उत्साह दिवस कार्यक्रम मे राजेश्वरी द्विवेदी , अश्वनी अवस्थी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।