चित्रकूट की दीक्षा को इस तरह मिला दिल्ली मे गोल्ड मेडल
चित्रकूट जनपद की कालूपुर निवासी दीक्षा त्रिपाठी दिल्ली युनिवर्सिटी की स्टूडेंट हैं। हाल ही मे एक स्पोर्ट्स इवेंट का आयोजन हुआ , जिसका टाइटल आगाज 2023 रहा। दीक्षा ने टेबल टेनिस मे भाग लिया।
दीक्षा त्रिपाठी बताती हैं कि स्टडी के साथ स्पोर्ट्स उनकी हाबी है। वह खेल खूब मन से खेलती हैं और खेलने से हेल्दी लाइफ का फार्मूला भी बताती हैं। खेल से ना सिर्फ स्वस्थ शरीर बल्कि मन भी स्वस्थ रहता है। इसलिए वह चित्रकूट से दिल्ली तक स्पोर्ट्स पर खूब ध्यान देती रहीं।
आगाज 2023 के आयोजन में दीक्षा त्रिपाठी ने टेबल टेनिस मे गोल्ड मेडल जीता। इसकी सूचना उनके माता पिता को मिली तो परिवार मे खुशी का माहौल छा गया। दीक्षा के पिता बृजेश त्रिपाठी मसाला व्यापारी हैं , उनकी प्रिया मसाले नाम से मसाला इंडस्ट्री है जो चित्रकूट मे प्रोडक्शन करती है।
बृजेश त्रिपाठी बताते हैं कि अपनी बेटी प्रिया के नाम पर मसाले का व्यापार शुरू किया था लेकिन बेटियां स्पोर्ट्स की फील्ड मे मेरा खूब नाम रौशन कर रही हैं। जिससे ब्रांड की वैल्यू बढ़ती हैं।
वह कहते हैं कि मुझे लगता है कि भविष्य मे मैं अपनी बेटियों को ही ब्रांड एंबेसडर बना दूं चूंकि दीक्षा और प्रिया दोनो बेटियां स्पोर्ट्स की फील्ड मे गोल्ड मेडलिस्ट हैं जो भविष्य में और कीर्तिमान स्थापित करेंगी। इसलिए अभी भी अघोषित रूप से यही दोनो बेटियां प्रिया मसाले , प्रिया अचार और अगरबत्ती सहित अपकमिंग प्रोडक्ट की ब्रांड एंबेसडर हैं।
उन्होंने कहा कि दीक्षा से बात हुई तो वह बहुत प्रसन्न होते हुए कहती है कि दिल्ली मे चित्रकूट का नाम रोशन हो रहा है इस बात की मुझे खुशी है। इधर चित्रकूट की बेटी दीक्षा त्रिपाठी के गोल्ड मेडलिस्ट बनने की सूचना मिली तो महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष दिव्या त्रिपाठी ने कहा कि बदलते समय मे बेटियाँ स्वाभिमान का प्रतीक हो गई हैं , मुझे बहुत खुशी है कि बुन्देलखण्ड उत्तर प्रदेश की एक बेटी देश की राजधानी मे गोल्ड मेडलिस्ट बनी है। दीक्षा की सफलता से अन्य परिवार और बेटियों को प्रेरणा मिलेगी जिससे बहुत सारी बेटियां भविष्य मे विभिन्न क्षेत्रों मे सफलता का परचम लहराएंगी।