चित्रकूट मे निवेश राम राम जपना पराया माल अपना हो रहा चरितार्थ

प्रिया मसाले के डायरेक्टर बृजेश त्रिपाठी ने विस्तार से व्यवसायिक गतिविधियों पर जानकारी दी और प्रत्येक संभावना को साकार करने के लिए योजना पर प्रकाश डाला। चित्रकूट बाहर के निवेशक को किस तरह आकर्षित कर रहा है और इसका अपना धार्मिक – आध्यात्मिक महत्व कितना अधिक है इसे बिजनेसमैन महसूस करते हैं। यहाँ की शाम राम के भजन के साथ रामघाट मे सबके मन को रमने को विवश कर देती है और लगता है कि जीवन है तो चित्रकूट मे और इस तरह हमारा जीवन इस संसार मे बिजनेस के साथ साकार हो जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश मे निवेश को धरातल पर उतारने के लिए प्रभारी मंत्री नरेन्द्र कश्यप चित्रकूट आए। हाल ही मे वह चित्रकूट जनपद चित्रकूट के प्रभारी मंत्री बनाए गए हैं। जिन्होंने कहा शाहजहांपुर से आगे है चित्रकूट जहाँ निवेश रिकार्ड स्तर पर हुआ और प्रदेश मे ग्यारहवाँ स्थान प्राप्त किया।

Donate pls

ग्लोबल इनवेस्टर समिट की उपलब्धियाँ गिनाते हुए वह उत्तर प्रदेश को देश का ऐसा राज्य बताते हैं जहाँ सबसे ज्यादा विकास की संभावनाए हैं और स्थानीय स्तर पर युवाओं को रोजगार मिल सके इसके लिए सरकार का सबसे बड़ा प्रयास है।

पिछले दिनों चित्रकूट मे टूरिज्म कानक्लेव का आयोजन हुआ था। जिसमे जिलाधिकारी अभिषेक आनंद के नेतृत्व मे साढ़े ग्यारह हजार करोड़ का तत्काल मे निवेश प्राप्त हुआ था। जो लगातार बढ़ रहा था।

चूंकि निवेशक कहीं के भी हों चित्रकूट की ओर आकर्षित होते हैं। श्रीराम की तपोस्थली होने से चित्रकूट को लाभ मिल रहा है सभी का मन यहाँ रम रहा है। जैसे ” राम राम जपना पराया माल अपना ” वैसे ही चरितार्थ हो रहा है कि चित्रकूट मे पराए लोग आकर निवेश कर रहे हैं और उनका माल चित्रकूट का हो रहा है अर्थात उनके धन से चित्रकूट का विकास होगा और लाभ यहाँ के युवाओं को मिलेगा। स्थानीय स्तर पर व्यापार और रोजगार की अपार संभावनाए सही साबित हो रही हैं।

ऐसा ही वक्तव्य सांसद बांदा आरके पटेल ने दिया कि चित्रकूट जनपद सहित मेरी लोकसभा बांदा विकास का नया इतिहास रचेगी। श्रीराम के नाम का आकर्षण लोगों को यहाँ अधिक से अधिक व्यापार का कर्म करने के लिए प्रेरित कर रहा है।

जैसे कि पिछले दिनों एमवीएम मोटर्स की डायरेक्टर ने कहा था कि यहाँ का सबसे बड़ा आकर्षण श्रीराम हैं और उनकी वजह से यहाँ मन लगता है। हमे यहाँ बिजनेस कर के आत्मीय धार्मिक आध्यात्मिक सुख मिलता है जो सबके जीवन का एक बड़ा ध्येय होता है तो यह सभी बिजनेसमैन के लिए अपारचुनिटी है।

इस दौरान प्रिया मसाले के डायरेक्टर बृजेश त्रिपाठी ने विस्तार से व्यवसायिक गतिविधियों पर जानकारी दी और प्रत्येक संभावना को साकार करने के लिए योजना पर प्रकाश डाला। चित्रकूट बाहर के निवेशक को किस तरह आकर्षित कर रहा है और इसका अपना धार्मिक – आध्यात्मिक महत्व कितना अधिक है इसे बिजनेसमैन महसूस करते हैं। यहाँ की शाम राम के भजन के साथ रामघाट मे सबके मन को रमने को विवश कर देती है और लगता है कि जीवन है तो चित्रकूट मे और इस तरह हमारा जीवन इस संसार मे बिजनेस के साथ साकार हो जाएगा।

इस दौरान एसपी वृंदा शुक्ला एवं जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव और व्यापारी नेता भाजपा जिला मंत्री रामबाबू गुप्ता सहित सैकड़ो व्यापारी एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।