चित्रकूट से अयोध्या के लिए रवाना हुई चरण पादुका यात्रा
अयोध्या अगर भगवान पूर्ण पुरुषोत्तम राम की जन्मभूमि है तो वही चित्रकूट प्रभु श्री कामतानाथ जी का दरबार उनकी तपोस्थली है ।
एक लंबे अरसे अर्थात 500 वर्षो की अवधि को पूर्ण करने के बाद भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा उनके राज्य अयोध्या में उनके प्रतिष्ठित आसन पर होगी ।
अयोध्या जहां राम लला के मंदिर को बाबरी मस्जिद बनाया गया था , वहीं पूर्ण पुरुषोत्तम राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होगी यह बहुत ही हर्ष गौरव और सनातन धर्म की विजय की बात है की राम लला की प्राण प्रतिष्ठा उनके महल अर्थात राम मंदिर में हो रही है ।
ये राम लला का ही आशीर्वाद है जिससे आने वाले 22 जनवरी 2024 को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होगी । हर जगह प्रभु के आगमन की तैयारियां शुरू हैं घर – घर दिवाली का आयोजन हो रहा है ।
जन–मन से हुई खास बातचीत में हमे पता लगा की भगवान राम की आराधना करने वाले सभी नागरिकों के दिलों में प्रभु के लिए अपार स्नेह और प्रेम उपार्जित है । सभी लोग
अपने –अपने घरों में तथा आस–पास स्थित मंदिरों में दीपोस्तव का आयोजन करेंगे ।
उसी बीच भगवान राम लला की तपोस्थली चित्रकूट से समस्त राम भक्तों ने “श्रीराम चरण पादुका यात्रा ” का आयोजन किया है । यह यात्रा चित्रकूट के भरतकूप से शुरू होगी । भरतकूप स्थित कुंड जहां से प्रभु श्रीराम की चरण पादुका की पूजा तथा उनके यात्रा के लिए कलश में पवित्र जल लिया जाएगा । एवं चित्रकूट के समस्त प्रसिद्ध मंदिरों और कामतानाथ सरकार की पूजा प्रतिष्ठा के पश्चात यात्रा को पूर्ण प्रसन्नता से 15 जनवरी 2024 को अर्थात मकर संक्रांति के दिन प्रारंभ किया जायेगा ।
यह यात्रा प्रयागराज , श्रृंगवेरपुर , प्रतापगढ़ ,
सुलतान पुर से होते हुए 19 जनवरी 2024 को अयोध्या पहुंचेगी एवं श्रीराम जी के स्वागत में अपना तन – मन संपूर्ण प्रेम भाव से अर्पित करेगी ।
हिंदू धर्म , भारत देश तथा सम्पूर्ण सनातन धर्म की विजय भगवान राम के स्वागत के लिए उत्सुक हैं और वही चित्रकूट भी अपने आराध्य प्रभु श्री राम के दर्शन का तहे दिल से इंतजार कर रहा है ।