सीएम योगी की वायरल तस्वीर का स्केच हो रहा वायरल , बनाने वाली शख्सियत को जानिए
विधानसभा चुनाव 2022 के समय सीएम योगी आदित्यनाथ की एक तस्वीर वायरल हो रही थी। उस तस्वीर का प्रयोग मीडिया संस्थान ने भी खूब किया था। हाल ही मे उसका स्केच सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
जब हमने पता किया इस स्केच को बनाया किसने तो फेसबुक से जानकारी मिली। फेसबुक मे विनय दुबे नाम का एकाउंट है। जहाँ ये स्केच भी मिला। बाद मे फोन से वार्तालाप पर उन्होंने कहा कि ये तस्वीर उनको व्हाट्सएप पर मिली थी। लेकिन माथे से कटी हुई थी।
मैंने अपनी कल्पना से माथा और सर हूबहू मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरह का बनाकर इस स्केच को पूरा किया है। विनय दुबे कहते हैं कि उनकी संत छवि और स्वच्छ राजनीतिक छवि हमे प्रभावित करती है। वह पहले ऐसे सीएम और नेता हैं जो एक ही बात करते हैं और उस बात को पूरी करते हैं।
अन्यथा की स्थिति मे नेताओं के दो मुँह होने की कहावत प्रचलित हो चुकी है। लोग अब नेताओं की बात पर बहुत भरोसा नही करते हैं और काम जब हो जाए तभी मानते हैं।
किन्तु सीएम योगी आदित्यनाथ एक ऐसे नेतृत्वकर्ता हैं जो राजनीतिक नुकसान नही सोचते और स्पष्ट बोलते हैं। राजनीति मे ऐसे नायक दुर्लभ रूप से जनता को मिलते हैं। मैं उनकी ऐसी ही कार्यशैली वाली छवि से प्रभावित हूँ। यही वजह रही कि जैसे ही तस्वीर व्हाट्सएप पर मिली मेरा मन मे प्रेरणा मिली उनकी यह छवि बनाकर जनता के सामने प्रस्तुत करूं।
विनय दुबे सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। जो स्वभाव से चित्रकार एवं साहित्यकार हैं। कला एवं संस्कृति संरक्षण के लिए जीवन समर्पित करने वाली शख्सियत हैं। आपने अब तक सैकड़ों साहित्यकार और क्रांतिकारी शख्सियतों के छायाचित्र बनाए हैं।