मायावी वायरस से ऐसे बचेगा चित्रकूट .

By : Saurabh Dwivedi

सूर्योदय से पूर्व भोर के पहर मे निकलते ही ट्रक , ट्रैक्टर एवं भीड़ का नजारा बड़े खतरे का अंदेशा है। कोरोना वायरस स्पर्श करने मात्र से फैलता है और यह किसी भी धातु में घंटो जीवित रहने की शक्ति से ताकतवर है। यही वजह है कि वैश्विक स्तर से सोशल डिस्टेंस की गूंज एक स्वर मे गूंजने लगी , किन्तु जनपद चित्रकूट के कस्बा पहाड़ी में यह भीड़ तैंतीस हजार बोल्ट से बड़ा खतरा है। इस खतरे से बचने के लिए जन आवाज को मुखर होना पड़ेगा।

हाल ही में जनपद चित्रकूट के ग्राम बरद्वारा व पतौड़ा गांव से कोरोना की उपस्थिति दर्ज हो चुकी है। इसके बाद जिला चिकित्सालय के दो चिकित्सा कर्मियों में कोरोना की पुष्टि सरकारी तौर पर की जा चुकी है।

बावजूद इसके रातों – रात जमुना पार से ईंट भरे ट्रक आ रहे हैं। कौशांबी – इलाहाबाद परिक्षेत्र से ईंट भरे ट्रक यहाँ के परिवेश मे प्रवेश कर रहे हैं। इन ट्रक – ट्रैक्टर को चलाने वाले ड्राइवर एवं लेबर की भीड़ से बड़ा खतरा है। जिस प्रकार से यह लोग भीड़ लगाकर खड़े होते हैं , उससे इनकी जिंदगी को खतरा होने के साथ मुफ्त का खतरा पहाड़ी वासियों को मिल रही है।

यह एक प्रकार की ईंटा मंडी है , जो पहाड़ी मे लंबे समय चल रही है। बजरंग चौराहा पहाड़ी के पास चलने वाली ईंटा मंडी से जनता को बड़ा खतरा उत्पन्न हो सकता है। जिससे पहाड़ी और आसपास के गांव मे कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार सकता है।

1 ₹ का सहयोग प्लीज ( ऐच्छिक राशि)

प्रशासन को ऐसी ईंटा मंडी पर अंकुश लगाना चाहिए। साथ ही जागरूक युवाओं को वालंटियर बनाकर सोशल डिस्टेंस के प्रति जनता को जागरूक करा सकते हैं। साबुन से हाथ धोने एवं मास्क आदि के प्रयोग सहित प्रत्येक पहलू पर जागरूक किया जा सकता है।

जन जागरूकता एवं सावधानी का संदेश देना ही बचाव का मारक अस्त्र साबित होगा। सब्जी और किराने की दुकान पर भीड़ ना लगने देने के लिए अधिक पहल की आवश्यकता है। रात की जिम्मेदारी इसलिए अधिक हो जाती है कि गैर जनपद से रातों-रात वाहन चलकर आते हैं और संक्रमण का खतरा बढ़ा जाते हैं। सर्वप्रथम कस्बा पहाड़ी में चल रही ईंटा मंडी पर अंकुश लगाना आवश्यक है अन्यथा कोरोना के खिलाफ की जंग हम हार गए तो जीवन समाप्त होने का खतरा पुख्ता हो जाएगा।
_____________

” सोशल केयर फंड “ कृष्ण धाम ट्रस्ट ( रजि. सं. – 3 /2020 ) हेतु ऐच्छिक मदद करें। ” गांव पर चर्चा ” व अन्य मदद करते हैं। धारदार पत्रकारिता – लेखन हेतु !
[ Saurabh chandra Dwivedi
Union bank A/c – 592902010006061
Ifsc – UBIN0559296
MICR – 559026296
karwi Chitrakoot]