डेंगू बुखार के खिलाफ प्रशासन कसे कमर युद्ध स्तर पर हो काम , सांसद ने दिखाई रैली को हरी झंडी
जनपद चित्रकूट मे संचारी रोग छय अभियान की शुरुआत हुई। बदलते मौसम मे डेंगू मच्छर का प्रकोप कर्वी नगरपालिका मे फैल रहा है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग नगरपालिका के साथ मिलकर स्वच्छता के महामंत्र से डेंगू हराने को कमर कस रहा है।
सांसद बांदा ने संस्मरण याद करते हुए कहा कि जब मैं संसद भवन मे हुआ करता था तब हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर सांसद गोरखपुर रहते हुए अपने यहाँ के इन्सेफ्लाइटिस फीवर के मुद्दे को संसद भवन मे उठाया करते थे। यह एक प्रकार का दिमागी बुखार है जो गोरखपुर मे बच्चों को हुआ करता था। योगी सरकार मे ही खूब चर्चित हुआ था। अब वह समस्या ना के बराबर हो चुकी है ऐसी ही एक समस्या हमारे यहाँ डेंगू बुखार की है जिसे जड़ से समाप्त करने की जरूरत है।
स्वच्छता का संदेश रैली को बांदा सांसद आर के पटेल ने हुई झंडी दिखाई। जिला संचारी रोग जिला समिति की सदस्य दिव्या त्रिपाठी ने भी रैली को हुई झंडी दिखाते हुए डेंगू बुखार से जनता को निजात दिलाने के लिए संदेश दिया। संक्रमण और रोग से बचाव के कार्यक्रम मे जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव और जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे भी उपस्थित रहे।
चित्रकूट जनपद और मुख्य रूप से कर्वी नगरपालिका मे डेंगू का प्रकोप इस कदर बढ़ चुका है कि जनता सोशल मीडिया पर डेंगू से बचने की गुहार लगाने लगी है। जिससे स्वास्थ्य विभाग भी फौरन हरकत मे आ गया है और लोगों से स्वच्छता हेतु अपील करने के साथ कीटनाशक दवाओं के छिड़काव की शुरूआत की गई है।
बांदा सांसद ने इस दौरान सभी को शपथ दिलाई कि नागरिक कर्तव्य का निर्वहन करना होगा। जो कोई भी आसपास मे बीमार दिखे उसे तुरन्त सरकारी अस्पताल जाने के लिए प्रेरित करें और हफ्ते मे प्रत्येक रविवार को घर के अंदर एवं आसपास साफ सफाई का कार्य अवश्य करें। जिससे मच्छर अपने आप खत्म होंगे।
संचारी रोग समिति की सदस्य दिव्या त्रिपाठी ने सीएमओ चित्रकूट से जनहित के लिए अपील की कि डेंगू से बचाव के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जाए। जनता डेंगू बुखार से पीड़ित हो रही है इसलिए प्रशासन को मुस्तैदी से कार्य करना होगा जिससे बीमार ग्रस्त परिवार को राहत मिलेगी।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे ने नगरपालिका प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम से स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा तो वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव ने कहा कि डेंगू बुखार हो या संक्रमण से संबंधित बीमारी इन पर महामारी के समय जैसे नियंत्रण किया जाए। इस दौरान सांसद प्रतिनिध शक्ति प्रताप सिंह तोमर एवं भाजपा नेता पंकज अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।