गांव पर चर्चा को मिला लिव फाॅर अदर्स का साथ .
@Saurabh Dwivedi ( गांव पर चर्चा )
गांव पर चर्चा को मिला लिव फाॅर अदर्स का साथ .
गांव पर चर्चा की शुरूआत मानसिक प्रेरणा से की गई। जिसको देखने – सुनने और समझने के बाद देश भर से प्रोत्साहन मिलने लगा है। यह चर्चा अनवरत रूप से चलती रहे इसके लिए लिव फाॅर अदर्स की अध्यक्ष ने सहयोग करने को कहा , उनसे इस संबंध मे गहन चर्चा हुई। संस्था के नाम का अर्थ ” दूसरों के लिए जीना ” है। गांव पर चर्चा भी दूसरों के लिए जीने की सोच से शुरू की गई। मुझे भी समाज और जिम्मेदारों से अनुभव साझा करना है।
मैं अपनी समाजसेवा ,पत्रकारिता / लेखन की पारी “ लिव फाॅर अदर्स “ के साथ शुरू करना चाहता हूँ। ऐसा इसलिए कि ऊषा शुक्ला दीदी मे समाजसेवा की अद्भुत इच्छाशक्ति देखी है।
मेरे मन का विश्वास कहता है कि आप हृदय से सिर्फ और सिर्फ प्रेम पर विश्वास करने वाली महिला हैं। जिन्होंने मुझे अपना भाई भी कहा है। मुझे आपके लिए गहरा अपनत्व महसूस होता है।
मैं ना सिर्फ आपके कामों से प्रभावित हूँ अपितु आपकी छवि ( व्यक्तित्व ) से भी प्रभावित हूँ। मैंने आप मे काम करने की इच्छाशक्ति महसूस की है। लगातार आपको निःस्वार्थ भाव से समाजसेवा करते देख रहा हूँ।
चूंकि मैं व्यक्तिगत रूप से कोई बड़ी – छोटी संस्था चला पाने को सक्षम नहीं हूँ। और आप के साथ स्वतंत्र रूप से काम करने का अवसर मिलेगा ऐसा मुझे महसूस होता है। मैं मन और आत्मा से संस्थान के साथ जुड़कर जन – जागरूकता के लिए काम करूंगा। मुझे अच्छा महसूस हो रहा है कि संस्थान मे सामाजिक विचारों के साथ अच्छा काम कर सकूंगा।
जैसे अभी तक पैतृक गांव नोनार से शुरूआत कर मऊ के भिटारी , पहाड़ी के बक्टा – यादव मुस्लिम पुरवा , खरसेडा , दरसेडा गांव तक चर्चा की शुरूआत हो चुकी है। कुछ गांव प्रस्तावित हैं जहाँ के युवा बुला रहे हैं जैसे सुरसेन , चकजाफर , उन्नाय बन्ना , पथरामानी और दुबारी सहित कुछ और गांव मे पहुंचने की यात्रा प्रस्तावित है।
शेष भविष्य के गर्भ मे है कि हम निमित्त बनकर क्या और कितना कर सकते हैं। दीदी की सहमति से गांव पर चर्चा लिव फाॅर अदर्स के बनैर तले भी चलती रहेगी। कृष्ण धाम ट्रस्ट और जनता गैराज के माध्यम से जनता के मुद्दों की मरम्मत करने का संकल्प है। चर्चा मे लगातार सहयोगी विवेक तिवारी की ऊर्जा का भी सदुपयोग हो रहा है , हाल ही मे शिवाकांत पाण्डेय भी साथ चलकर बड़ा सहयोग कर रहे हैं। गांव वृक्षारोपण से लेकर जनता के हित और विकास के संबंध मे सरकारी – सामाजिक प्रयास पर मंथन किया जा रहा है।
___________________
वामपन्थी पत्रकार व विचारकों को देश – विदेश से अथाह धन मिल रहा है। गांव पर चर्चा के लिए आप हमारी मदद करें , जिससे हम पत्रकारिता व विचारों के माध्यम से सशक्त होकर काम कर सकें। कृष्ण धाम ट्रस्ट के ” सोशल केयर फंड ” में 100 से 1000 ₹ या अधिक डोनेट करें.
{ Saurabh Chandra Dwivedi
Google pay ( mob. ) – 8948785050
Union bank A/c – 592902010006061
Ifsc – UBIN0559296
MICR – 559026296
Karwi Chitrakoot }