डीएम चित्रकूट , बीडीओ , सचिव और ग्राम सभा समिति को सोहगा तालाब धन्यवाद कहेगा कि मैं आजाद हो गया , अमृत सरोवर हो गया

एसपी वृंदा शुक्ला भी इस तालाब को देखकर बहुत खुश हुईं। वो बोलीं कि जब मैं पहली बार आई थी तो गंदगी देखकर बैड फील हुआ था। इसलिए स्वच्छता और तालाब का महत्व समझा जा सकता है कि स्वच्छ और निर्मल स्थान होने से मनुष्य का मन मस्तिष्क प्रसन्न रहता है और प्रसन्न चित्त से साधारण हो या असाधारण व्यक्ति सभी उत्तम कार्य करेंगे।

पहाड़ी / चित्रकूट : डीएम चित्रकूट ने विकास खंड पहाड़ी के सोहगा तालाब का निरीक्षण किया। जो अब अमृत सरोवर बन रहा है। लेकिन इस तालाब की अपनी कहानी है वो कहानी थाने के सामने कब्जे की कहानी है।

थाना पहाड़ी के सामने ही सोहगा तालाब है। जिस पर सपा बसपा के शासन मे कब्जा हुआ। कब्जा करने वालों की पहुंच उन नेताओं तक थी जिनकी वजह से थाने की पूरी पुलिस को मूक और अंधी होकर रहना पड़ता था। फर्क साफ है कि कानून कुछ नही कर सकता था।

एक बार जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश आनंद थाना परिसर मे जनसुनवाई करने आए तो उन्हें तालाब पर कब्जा नजर आया। कहते हैं कि उस दिन डीएम चित्रकूट ने संकल्प लिया कि इस तालाब को कब्जा मुक्त कराना ही होगा।

डीएम चित्रकूट ने खंड विकास अधिकारी धर्मजीत सिंह को आदेश दिया कि सोहगा तालाब अब अमृत सरोवर बनना चाहिए। लेकिन कब्जा हटाना इतना सरल नही था तो जिला प्रशासन हरकत मे आया और एक दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बुलडोज़र आया और कब्जे की ईंट और टीन ढहा दिया।

पहाड़ी के इस सोहगा तालाब मे नागरिकों की दरंदिगी भी नजर आती थी। गांव भर की गंदगी इस तालाब मे ही बहकर समा जाती थी अर्थात स्पष्ट है कि नागरिक प्रकृति के प्रति समर्पित नही रह गया है। चूंकि तालाब जल संरक्षण कर जल स्तर बढ़ाने का सबसे बड़ा माध्यम है।

तो बीडीओ धर्मजीत सिंह ने तालाब मे वाटर प्यूरीफायर के जरिए जल शुद्धिकरण करने का तरीका सुझाया और अब इस तालाब मे यह व्यवस्था भी की जा रही है। आठ जुलाई को डीएम अभिषेक आनंद थाना परिसर पुनः आए तो उन्होंने तालाब देखकर खुशी जताई।

बताते हैं कि एसपी वृंदा शुक्ला भी इस तालाब को देखकर बहुत खुश हुईं। वो बोलीं कि जब मैं पहली बार आई थी तो गंदगी देखकर बैड फील हुआ था। इसलिए स्वच्छता और तालाब का महत्व समझा जा सकता है कि स्वच्छ और निर्मल स्थान होने से मनुष्य का मन मस्तिष्क प्रसन्न रहता है और प्रसन्न चित्त से साधारण हो या असाधारण व्यक्ति सभी उत्तम कार्य करेंगे।

सोहगा तालाब की बदलती तस्वीर अब सुगन्धित माहौल महसूस कराने लगी है और सपा बसपा के कब्जे से मुक्त हुआ तालाब भाजपा और योगी आदित्यनाथ का शुक्रिया जरूर करेगा। साथ ही नागरिकों को भी महसूस होगा कि अमृत सरोवर कितना सुकून देता है।

ब्लाक मुख्यालय का पहाड़ी बुजुर्ग एक चर्चित गांव इसलिए बन गया कि गांव वही है लेकिन काम की रफ्तार तेजस फाइटर प्लेन की तरह है जो डेवलपमेंट के लिए फाइटर की तरह काम कर रहे हैं और इस काम के पीछे ग्राम सभा की समिति , सचिव की भी मुख्य भूमिका है।

इसलिए प्रत्येक मनुष्य को समझना चाहिए कि प्रकृति से समृद्धि है। तालाब हर मनुष्य को जिंदगी के लिए सुख और शांति महसूस कराता है तो जल भी देता है। इसलिए तालाब हमेशा कब्जा मुक्त होना चाहिए। यकीनन डीएम चित्रकूट , बीडीओ धर्मजीत सिंह , सचिव विकास और ग्राम सभा समिति को सोहगा तालाब धन्यवाद कहेगा कि मैं आजाद हो गया।