पूर्व राज्यमंत्री ने की आनंद रिसॉर्ट मे प्रेस वार्ता , लोकसभा चुनाव के आने लगे संकेत

लोकसभा चुनाव 2024 का सरल नही होने वाला है बल्कि यह भीषण संग्राम है। देश के मुद्दे जितने जरूरी हैं उतने स्थानीय स्तर के मुद्दे भी हावी हो रहे हैं। भाजपा को जितनी ताकत विपक्ष से लड़ने मे लगानी होगी उससे कम ताकत अपने आंतरिक संगठन को संभालने मे नही लगेगी , बल्कि ज्यादा ही ताकत लगेगी।

चित्रकूट मे तो बिंदीराम होटल और आनंद रिसॉर्ट की प्रतिस्पर्धा भी जगजाहिर हो रही है। बिंदीराम मे सरकार आए तो आनंद रिसॉर्ट मे पूर्व राज्य मंत्री ने प्रेस वार्ता कर बड़ा संदेश दिया है , चूंकि राजनीति मे समय , स्थान और नेता का महत्व सदा से रहा है।

बुधवार की शाम को व्हाट्सएप पर मैसेज चला कि सांसद बांदा सहित पूर्व राज्य मंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय सेवा एवं सुशासन विषय पर प्रेस वार्ता करेंगे और जगह का नाम आनंद रिसॉर्ट था तो कयास लगाने वाले देर रात से ही कयास लगा रहे थे कि प्रेस वार्ता मे कौन-कौन रहेगा ? मैसेज कितना लाजिकल है तो वहाँ ना जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव नजर आए और ना सांसद बांदा दिखे , खैर पता चला कि अन्य कार्यक्रम मे व्यस्तता के चलते वह नही आ सके।

किन्तु राजनीति का यह अर्धसत्य जनता तक पहुंचाकर राजधानी मे नेतागिरी की आंतरिक राजनीति का लक्ष्य साधा जाता है। अब इस आंतरिक राजनीति के आनंद को बड़े नेता ही जानते हैं कि वह जनता को यहाँ कुछ दिखाकर वहाँ कुछ और बातें करते हैं।

खैर सांसदी की लड़ाई मे लखनऊ से ही दिल्ली का रास्ता तय होता है , बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे से शार्टकट नही मार सकते हैं। इसलिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 9 वर्ष पूर्ण होने पर विकास और सुशासन की गाथा कहने के लिए कर्वी विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर रहे थे पूर्व राज्यमंत्री श्री उपाध्याय।

विकास की वही योजनाएं जैसे उज्जवला योजना से महिलाओं का जीवन बदल गया। घर-घर गैस पहुंच गई और घर-घर बिजली पहुंच गई। घर-घर लाभार्थी हैं तो वही लाभार्थी अब भाजपा को वोट करे , ऐसा प्रयास है भाजपा का।

बेशक सरकार ने अच्छा काम किया है और जनता तक डायरेक्ट बेनिफिट पहुंचा होगा तो यकीनन जनता मतदान करेगी अपनी आम सरकार बनाने के लिए और वोट तो राम मंदिर बनने पर भी मिल जाएगा लेकिन यदि भाजपा इनडायरेक्ट डिफीट खाती है तो रिसॉर्ट और होटल के कम्पटीशन मे खाएगी , कहने का मतलब है गुटबाजी।

और चित्रकूट तो रेड जोन मे है जहाँ भाजपा की गुटबाजी साफ नजर आती है। दूध फाड़कर यहाँ पनीर बनाने की कोशिश मे डटे नेता खंड खंड भाजपा कर रहे हैं तो मोदी – योगी जी का अखंड भारत कैसे बनेगा ?

पूर्व राज्यमंत्री मिस्टर उपाध्याय की 2024 की तैयारी क्या है ; के सवाल पर मुस्कुराते हुए कहते हैं मैं अभी इस बारे मे कुछ नही कह सकता हूँ हालांकि उनका व्यवहार बड़ा रसीला हो गया है , बड़े मिलनसार हुए नजर आ रहे हैं और मोहब्बत 2012 वाली से भी गहरी महसूस कराते हैं।

इस प्रेस वार्ता मे भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे और पूर्व राज्यमंत्री के बेहद करीबी माने जाने वाले भाजपा नेता रामसागर चतुर्वेदी और आनंद रिसॉर्ट के मालिक व भाजपा नेता आनंद पटेल , सभासद बृजेन्द्र शुक्ला सहित करीब आधा दर्जन भाजपाई नजर आए।