गड़करी ब्रिगेड की बैठक कल , संगठन विस्तार पर होगी चर्चा

गडकरी ब्रिगेड फाउंडेशन केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर कार्य करने वाला संगठन है। भारत के विभिन्न प्रभावशाली नेताओं मे नितिन गडकरी का प्रभाव एक बहुत बड़े वर्ग मे है।

गड़करी ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय से फोन पर बात हुई जो आगामी कार्य योजना और बैठक के संबंध मे अपनी बात रख रहे थे , रविवार 24 फरवरी को संगठन विस्तार की दृष्टि से एक बड़ी बैठक का आयोजन भोपाल के शानदार होटल आर. के. पैलेस मे रखा गया है।

उन्होंने हमसे बातचीत मे कहा कि अपने कार्यों से प्रभावित करने वाले नेताओं की रेस मे केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी बहुत आगे निकल चुके हैं। वह बोले बड़ी बात है अटल बिहारी वाजपेई के समय से लगातार काम कर रहे हैं और उसी काम की बदौलत लोगों की जुबान पर पहला नाम नितिन गडकरी का आता है।

देश भर मे अच्छी सड़क देने वाले एक ऐसे मंत्री हैं जिनमे कभी अभिमान नही दिखा और सरलता से बड़े बड़े प्रोजेक्ट को धरातल पर उतार चुके हैं , ऐसे नेता के कार्यों को देखते हुए गड़करी ब्रिगेड फाउंडेशन का गठन हुआ है। जिससे लोगों को लगातार काम करने की प्रेरणा मिलेगी और ईमानदार काम करके देश मे अनुकरणीय नाम की सूची मे अग्रिम स्थान पर रहा जा सकता है , यह प्रेरणा भी मिलेगी।

धर्मेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि मध्यप्रदेश मे गडकरी ब्रिगेड का विस्तार हो रहा है। उनके विचार से लोगों के व्यक्तित्व मे निखार आएगा। इसलिए गड़करी ब्रिगेड फाउंडेशन जमीन पर लोगों से मुलाकात करेगा और देश हित के लिए कार्यों को गति देगा। वह संगठन के शीर्ष नेतृत्व और सभी सहयोगी साथियों से कहते हैं कि विस्तार हेतु व मजबूती हेतु हम सब मिलकर काम करेंगे एक दूसरे के सहयोग से देश हित का बड़ा काम ऐसे ही किया जाएगा।