जमीनी विवाद : सुधा देवी सहित परिवार को महसूस हो रहा है बड़ा खतरा .

@Saurabh Dwivedi

कोतवाली कर्वी : जमीनी विवाद को लेकर अक्सर बड़ी वारदात सुनने को मिलती है , ऐसा ही एक जमीनी विवाद करीब डेढ़ हफ्ते से चल रहा है। मामला वर्षों पुराना बताया जा रहा है परंतु शौचालय आदि आवश्यक निर्माण करने के समय कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा परिवार को धमकाने की बात सामने आई है।

सुधा देवी ने जिलाधिकारी , पुलिस अधीक्षक को दिए पत्र में बताया है कि उन्होंने 15 अक्टूबर 2019 को मकान की रजिस्ट्री कराई थी , जिसका दाखिल खारिज भी 27 दिसंबर 2019 को हो गया। उसके बाद लगातार परिवार का मकान मे कब्जा बना रहा। महिलाएं गांव से कर्वी आती जाती रहीं व नई दुनिया में खरीदे हुए मकान पर ही ठहरती रहीं। पूरे एक साल से ताला लगता रहा व आवाजाही में दिन – रात रूकना होता रहा। आवश्यकता पड़ने पर दो – चार दिन और हफ्तों रूकते भी रहे।

किन्तु अभी स्थाई रूप से निवास करने के लिए भवन नवनिर्माण व शौचालय आदि बनवाने के लिए जब उन्होंने प्रयास शुरू किया तब अचानक से कुछ लोगों ने आपत्ति जताना शुरू कर दिया। उन्होंने दिए गए प्रार्थना पत्र में कुछ नाम का जिक्र किया है , जिन्होंने मकान बनवाने से रोका व उनके व्यवहार से जान – माल का खतरा महसूस किया है।

विज्ञापन हेतु संपर्क करें : 8948785050

ध्यान आकृष्ट करने योग्य है कि मकान में अक्सर महिलाएं अकेले रहती हैं। बच्चे कहीं काम से चल जाएं तब उन्हें बड़ा भय सताता है। ऐसे में परिवार अपनी सुरक्षा व मामले के त्वरित निस्तारण के लिए हफ्तों से पुलिस विभाग से गुहार लगा रहा , व इस बात के इंतजार में है कि कब उन्हें एक सुरक्षित माहौल महसूस होगा और मामले का त्वरित निस्तारण होगा।

उत्तर प्रदेश में जमीनी विवाद की मिर्जापुर सहित तमाम बड़ी घटनाएं घटित हो चुकी हैं , जिनको लेकर सरकार पर विपक्ष ने जातिवादी आरोप जमकर लगाए हैं। ऐसे ही जमीनी प्रकरण अंततः विकराल रूप धारण कर लेते हैं और सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया जाता है।
____________________

वामपन्थी पत्रकार व विचारकों को देश – विदेश से अथाह धन मिल रहा है। अतः आप इनकी नहीं हमारी मदद करें , जिससे हम पत्रकारिता व विचारों के माध्यम से सशक्त होकर काम कर सकें। कृष्ण धाम ट्रस्ट के   ” सोशल केयर फंड ” में 100 से 1000 ₹ तक डोनेट करें.
{ Saurabh Chandra Dwivedi
Google pay ( mob. ) – 8948785050
Union bank A/c – 592902010006061
Ifsc – UBIN0559296
MICR – 559026296
Karwi Chitrakoot }