खुल गया होटल स्फटिक लोकेशन स्फटिक शिला तक पहुंचना है कितना आसान
चित्रकूट : भगवान कामतानाथ के दर्शन करने आने वाले भक्तों को ठहरने की उत्तम व्यवस्था की जानकारी चाहिए होती है। साथ ही जहां से उन्हें दर्शन करने के लिए उचित मार्गदर्शन मिल सके और हर जगह पहुंचना आसान हो , तो एक ऐसा ही होटल खुल चुका है।
स्फटिक शिला रामायण काल से प्रसिद्ध स्थान है। मंदाकिनी नदी मे विराजमान स्फटिक पत्थर चित्रकूट का इकलौता ऐसा पत्थर है जो पूरे चित्रकूट मे दूसरा नही है। स्फटिक शिला चौराहा हर कोई जानता है।
इस चौराहे पर भी सस्ते दर मे उचित व्यवस्था वाला स्फटिक होटल कामतानाथ के भक्तों का इंतजार कर रहा है। अगर आप रीवा सतना की ओर से आते हैं तो ग्रामोदय विश्वविद्यालय से 100 मीटर के अंदर ही स्फटिक शिला चौराहे मे स्फटिक होटल दिख जाएगा। बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे से या बांदा और प्रयागराज की ओर से भी आएं तो स्फटिक शिला सर्च कर मेन चौराहे पर होटल स्फटिक पहुंच सकते हैं।
या बस द्वारा सतना बस स्टैंड उतरते हैं तो वहां से आटो कर जानकीकुंड के आगे चलते हुए आरोग्यधाम से गुजरते हुए अतिशीघ्र ही स्फटिक शिला चौराहा पहुंच जाएंगे और ठीक चौराहे पर सड़क के किनारे राइट हैंड पर होटल स्फटिक नजर आ जाएगा।
इस होटल मे आपको चित्रकूट के धार्मिक आध्यात्मिक भाव का अहसास होगा जहां से आपको चित्रकूट धाम के दर्शन सही जानकारी के साथ अद्भुत और मांगलिक होंगे।
होटल स्फटिक की ओर से सभी भक्तों को भक्ति भाव से चित्रकूट दर्शन की विशेष सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी तो आप बिना टेंशन के चित्रकूट घूमने आ सकते हैं और जिंदगी मे धार्मिक आध्यात्मिक भाव को प्रबल कर सकते हैं।