शीत सत्र से पहले सांसद डटे हैं जनहित के कार्यों में।
By – Saurabh Dwivedi
शीत सत्र से पहले सांसद डटे हैं जनहित के कार्यों में।
बांदा लोकसभा सांसद भैरों प्रसाद मिश्र लगातार जनता के बीच आवास एवं क्षेत्र में समस्या निपटाने में डटे हुए हैं। जैसा कि अतिशीघ्र शीत सत्र प्रारंभ होने वाला है और उसके पश्चात लोकसभा चुनाव की सुगबुगाहट और तेज हो जाएगी।
अपने कार्यकाल के दौरान बांदा सांसद ने संसद पर भी उपस्थिति का प्रथम रिकार्ड बना रखा है। संसद के अंदर सवाल उठाने में भी अव्वल रहे। यहाँ तक कि एससी-एसटी जैसे गंभीर मुद्दे पर भी सामान्य जाति की आवाज बनकर सरकार से दुरूपयोग ना होने की जानकारी मांगी। इस प्रकार से अपनी हर जिम्मेदारी का वहन बखूबी करते रहे।
वहीं चित्रकूट – बांदा में जनता के बीच उपस्थिति बनाए रखे। विकास कार्यों के प्रति संवेदनशील हो निधि का प्रयोग करते रहे। सुबह अतिशीघ्र नींद से विरक्ति प्राप्त कर दिनचर्या के प्रथम अवसान को पारकर आवास पर ही जनता के दुख – दर्द को सुनकर स्वयं ही पत्र लिखने का कार्य करने लगते।
सामाजिक सौहार्द को बनाए रखने हेतु भी जिला स्तर पर तीज – त्योहार पर हर समुदाय से बराबर नजदीकियां बनाकर रखे। कुलमिलाकर सांसद बनने के साथ लोकप्रियता का ग्राफ बढ़ता ही गया तो वहीं सांसद भी जनहित के लिए दौरे पर दौरा करते रहे। यहाँ के विकास में महती भूमिका निभाई।