कमल के सम्मान मे ब्राह्मण है मैदान में सुब्रत पाठक और रमेश अवस्थी ने ब्राह्मण समाज मे भरी ऊर्जा
चित्रकूट : चुनाव के शुरूआती दौर से ब्राह्मण समाज चर्चा का विषय बना हुआ है तो ब्राह्मण समाज के मतदाता को साधने के लिए भाजपा ने बड़े कद्दावर नेताओं को मैदान मे उतारना शुरू कर दिया है। कानपुर से लोकसभा प्रत्याशी रमेश अवस्थी और कन्नौज से लोकसभा प्रत्याशी सुब्रत पाठक चित्रकूट पहुंच कर ब्राह्मण समाज के प्रभावशाली लोगों की बड़ी बैठक लिए हैं।
जिसमे चित्रकूट जनपद के गांव गांव से ब्राह्मण समाज के प्रधान , बीडीसी व अन्य प्रभावशाली समाजसेवी उपस्थित रहे हैं। सुब्रत पाठक ने ओजस्वी विचार रखते हुए कहा कि भाजपा मे ही ब्राह्मण समाज सम्मान की गारंटी सदा से रही है यह दल सर्व समाज को साथ लेकर चलने वाला है जो सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के साथ सबके सम्मान की गारंटी देता है।
कानपुर लोकसभा के प्रत्याशी रमेश अवस्थी ने कहा कि हर जगह एक ही जाति के व्यक्ति को टिकट नही दिया जाता लेकिन मुझे कानपुर लोकसभा से टिकट दिया गया तो आरके सिंह पटेल को बांदा लोकसभा से टिकट दिया गया है और बांदा लोकसभा मेरी कर्मभूमि रही है यहाँ के ब्राह्मण समाज के सम्मान की गारंटी मेरी और सुब्रत पाठक की है। उन्होंने कहा कि कमल के सम्मान मे ब्राह्मण समाज मैदान मे डटकर राम द्रोहियों का सामने करे और 20 तारीख को भाजपा को वोट कर भारी बहुमत से विजयी बनाए।
ब्लाक प्रमुख पहाड़ी सुशील द्विवेदी ने ब्राह्मण समाज के ब्लाक प्रमुख एवं नगर पंचायत अध्यक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा कि इतनी बड़ी संख्या मे ब्राह्मण जनप्रतिनिधि हैं और सहकारी समितियों मे सबसे अधिक अध्यक्ष ब्राह्मण समाज से बने हैं लेकिन क्या सपा – बसपा की सरकार मे यह हो सकता था ? सबको याद है कि बसपा की सरकार मे ब्राह्मण समाज का कितना उत्पीड़न होना शुरू हुआ इसलिए बसपा से दूरी बनाकर ब्राह्मण समाज ने नया इतिहास रचकर जवाब दिया था।
बैठक मे मौजूद महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष दिव्या त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा मे ब्राह्मण समाज के सबसे ज्यादा लोग संगठन मे जिलाध्यक्ष सहित अन्य जिम्मेदारी मे रहते हैं जबकि बसपा हो या सपा किसी भी दल मे ब्राह्मण समाज के लोगों को प्रभावशाली जिम्मेदारी नही मिलती है और भविष्य मे ब्राह्मण समाज के हित के लिए बीस तारीख को कमल के सामने वाला बटन दबाकर भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाना है।
मानिकपुर विधायक अविनाश द्विवेदी ऊर्फ लल्ली भैया ने कहा कि ब्राह्मण समाज का सम्मान हमेशा बरकरार रहेगा। कभी किसी ने ब्राह्मण समाज के अपमान करने की जुर्रत नही की है अफवाह फैलाकर खुद की राजनीति को साधने वालों से ब्राह्मण समाज सावधान रहे।
यहाँ के जिलाध्यक्ष ब्राह्मण हैं और आप देखते हो कि सपा का यादव हमेशा पार्टी को देखकर वोट करता रहा है तो ब्राह्मण समाज भी अपने ही चुनाव निशान कमल का फूल मे मतदान कर भाजपा का सम्मान बढ़ाने काम करे जो लोग अपने निजी हित के लिए देश से गद्दारी करने वालों को जवाब दीजिए वरना धारा 370 हटा तो दी गई पर जम्मू-कश्मीर की रक्षा कौन करेगा ? इसलिए नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा के पक्ष मे मतदान कर प्रत्याशी आरके पटेल को भारी बहुमत से विजयी बनाएं।
नगर पंचायत अध्यक्ष संजीव मिश्र ने कहा कि कमल के फूल मे इतनी ताकत है कि मुझे सपा बसपा वालों ने हराने की कितनी भी कोशिश की हो लेकिन जीता कमल का फूल ही है।
जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी ने इतिहास मे सांसद रह चुके प्रकाश नारायण त्रिपाठी का नाम लेते हुए कहा कि उनको चुनाव हराने का काम किसने किया ? रमेश चंद्र द्विवेदी को चुनाव हराने का काम किसने किया ? पहचानिए और जानिए कि खुद को टिकट ना मिले तो ब्राह्मण याद आता है और पूरे समाज की इज्जत दांव पर लगाने का काम करते हैं तो क्या ब्राह्मण समाज इनका बंधुआ मजदूर हो सकता है ? या राष्ट्र हित के लिए मतदान कर यहाँ बनने वाले डिफेंस कारीडोर , सोलर एनर्जी के प्रोजेक्ट सहित अन्य विकास कार्यों सहयोग देने के लिए वोट करेगा इसलिए किसी की अफवाह के चक्कर मे नही पड़ना है अन्य सीटों पर लड़ रहे ब्राह्मण समाज के लोगों को सभी जातियों के लोग वोट करेंगे तभी समाज के अन्य प्रत्याशी जीतते हैं।
बैठक मे मऊ नगर पंचायत अध्यक्ष व राम नगर ब्लाक प्रमुख सहित करीब सात सौ ब्राह्मण समाज के जनप्रतिनिधि व प्रभावशाली लोग उपस्थित रहे।