कानपुर की अम्मा प्रमिला पाण्डेय की दहाड़ से चुनाव मे दमदार असर पड़ने की संभावना से कौन करेगा इंकार ?

बांदा लोकसभा / चित्रकूट : जहाँ – जहाँ जातीय अस्मिता का हल्का सा स्वर नजर आया वहाँ वामपंथियों ने मोदी और बीजेपी पर विजय पाने के लिए अपना सबकुछ दांव पर लगा दिया है तो भाजपा भी जातीय समीकरण के आधार पर ऐसे चेहरे मैदान पर उतार रही है जो चुनावी माहौल मे बड़ा असर डालने वाले हैं जैसे कानपुर की महापौर प्रमिला पाण्डेय की आवाज।

Pramila pandey amma kanpur

प्रमिला पाण्डेय से स्पष्ट है कि वह कानपुर बुन्देलखण्ड क्षेत्र की ब्राह्मण हैं और महिला नेत्री हैं। लोग बताते हैं कि राम मंदिर आंदोलन के समय कानपुर की शेरनी के नाम से जानी गईं जो आंदोलन मे बढ़ चढ़कर हिस्सा ली थीं।

65 वर्षीय प्रमिला पाण्डेय की आवाज मे इतनी ताकत महसूस हुई कि तमाम पुरूष नेता उनके सामने ढेर होते नजर आएंगे। कानपुर की इस शेरनी ने कहा कि हम मोदी जी को बार-बार प्रधानमंत्री बनाएंगे क्योंकि उन्होंने नारी शक्ति के सम्मान के बारे मे सोचा , उज्जवला योजना हो या इज्ज़त घर इससे महिलाओं का जीवन स्तर उच्च हुआ है और सम्मानित जीवन जीने ही हकदार हर बहन बनी है।

हालांकि भाजपा मंच पर जातिवाद का नाम नही लेती लेकिन प्रमिला पाण्डेय को चित्रकूट बुलाने का मतलब ही है कि यहाँ का ब्राह्मण समाज देख ले कि एक महिला जो वास्तव मे शेरनी है और भाजपा मे उसका कद कितना बड़ा है जो बोलती भी ऐसे है कि संकल्प दिला देती है।

महापौर प्रमिला पाण्डेय ने यही किया उन्होंने चित्रकूट की जिलाध्यक्ष दिव्या त्रिपाठी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यही एक दल है जिसमे हर जाति और नारी शक्ति का सम्मान बरकरार रखा है। बांदा से चलकर आई जिलाध्यक्ष वंदना गुप्ता और उनकी टीम का स्वागत हुआ।

उन्होंने कहा कि बांदा लोकसभा से आरके पटेल को जिताकर मोदी जी को 400 कमल के फूल की संख्या मे शामिल करना है। प्रभु श्रीराम की धरा से मोदी जी का दूत जीतकर जरूर जाना चाहिए। करीब 3 घंटे के महिला मोर्चा सम्मेलन मे पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रंजना उपाध्याय , राजेश्वरी द्विवेदी ने महिलाओं को संबोधित किया तो एक युवती अंजलि द्विवेदी के भाषण की भी खूब चर्चा रही जो वक्तव्य कला मे पारंगत दिख रही थीं। ऐसे ही ममता तिवारी आदि बहनों ने संबोधित किया।

लोकसभा प्रत्याशी आरके पटेल ने नारी शक्ति से खुद को जिताने की अपील की और अंत मे दिव्या त्रिपाठी ने आभार व्यक्त करने का संबोधन कर कार्यक्रम समापन की घोषणा की , संचालन विनीता द्विवेदी ने किया तो मुख्य व्यवस्थापक राखी चौबे ने सम्मेलन की व्यवस्था शानदार तरीके से की। इस सम्मेलन मे करीब पांच सौ सैकड़ा महिलाएं नजर आईं जिनको कहा गया कि अपने गांव और हर घर मे मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए कमल का बटन दबाकर वोट देने की अपील जरूर करें।