खंडेहा महोत्सव मे बुजुर्ग हुए सम्मानित तो बोले प्रिया मसाले का स्वाद ताउम्र रहेगा साथ
प्रिया मसाले उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा ब्रांड है जो गृह जनपद चित्रकूट मे खंडेहा महोत्सव मे बड़ी भागीदारी के द्वारा ग्रामोत्थान के लिए बड़ा प्रयास करता है। गाँव मे उत्सव होना चाहिए और गांव का उत्सव होगा तो गांव मे रहने वाले लोग एक भाव समान भाव से गाँव की उन्नति के लिए काम करेंगे।
प्रिया मसाले के डायरेक्टर बृजेश त्रिपाठी का गाँव है खंडेहा। और खंडेहा महोत्सव से गांव की पहचान उभर कर आ रही है , अभी जनपद चित्रकूट मे महोत्सव की वजह से खंडेहा गाँव की अपनी अलग पहचान हो गई जैसे प्रिया मसाले की पहचान गुणवत्ता के मामले मे सर्वोत्तम और सबसे अलग रही तो सन 2022 मे योगी सरकार द्वारा सम्मानित किया गया।
इस सम्मान की वजह से खंडेहा महोत्सव मे डायरेक्टर बृजेश त्रिपाठी को खंडेहा शिखर सम्मान से सम्मानित किया गया। गाँव के लाल को बुजुर्गों ने सम्मानित किया तो लाल ने गाँव के बुजुर्गों को सम्मानित कर दिया अर्थात एक गाँव के बेटे का कर्तव्य निभाया गया।
सम्मानित हुए माधव प्रसाद त्रिपाठी , रामलखन वर्मा , नंदकिशोर और मोतीलाल जी ने कहा कि बृजेश जैसे सपूत अपने घर – परिवार और गाँव के बुजुर्गों की उम्र बढ़ा देते हैं। हमे बहुत अच्छा लगा जब हमारा बेटा योगी सरकार द्वारा गुणवत्ता के लिए सम्मानित किया गया। इसलिए हमे प्रिया मसाले का स्वाद ही ताउम्र पसंद रहेगा कि हमारे बच्चे का ब्रांड है। आज चित्रकूट से मसाले का ब्रांड होने से अलग पहचान मिली है।
वास्तव मे बृजेश खंडेहा शिखर सम्मान के हकदार हैं और गाँव के बच्चे उनके परिश्रम और नियमों से व्यवसाय करने की सीख लेंगे। इस तरह खंडेहा महोत्सव मे बुजुर्ग सम्मान व कंबल वितरण आदि तमाम वजहों से खास रहा। इससे अन्य गांव मे भी महोत्सव मनाने की परंपरा की शुरू होने की संभावना बढ़ रही है।