मच्छरों से जंग का नया हथियार कानपुर के युवा दीपचंद की ‘काल’ अगरबत्ती

भारत में मच्छरों से जंग किसी एक घर या शहर की नहीं, बल्कि पूरे देश की समस्या है। डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से हर साल हजारों लोग प्रभावित होते हैं। बाजार में क्वायल, लिक्विड, स्प्रे और इलेक्ट्रिक बैट जैसे कई उत्पाद उपलब्ध हैं, लेकिन ज्यादातर उत्पाद या तो स्वास्थ्य पर बुरा असर डालते हैं या फिर पूरी तरह प्रभावी नहीं होते।

मच्छरों की समस्या हर घर की चिंता है, और इससे बचने के लिए लोग क्वायल, लिक्विड जैसे उत्पाद अपनाते हैं लेकिन अब कानपुर के युवा उद्यमी दीपचंद जी ने एक अनोखा समाधान पेश किया है ‘काल’ मच्छर मारने वाली अगरबत्ती।

उनका स्टार्टअप DSR Group के तहत श्रीराम अगरबत्ती उद्योग ने ‘काल’ मच्छर मारने वाली अगरबत्ती लॉन्च की है। यह प्रोडक्ट एक नई तकनीक पर आधारित है, जो मच्छरों को मारने के साथ-साथ मानव स्वास्थ्य को नुकसान नहीं पहुंचाता।

क्यों खास है ‘काल’ अगरबत्ती ?

सुरक्षित फॉर्मूला : पारंपरिक क्वायल और केमिकल युक्त लिक्विड की तुलना में इसका धुआं स्वास्थ्य के लिए हानिकारक नहीं है।

बेहतर प्रभाव : यह मच्छरों को दूर करने और खत्म करने दोनों में सक्षम है।

सुगंध और स्वच्छता : पूजा में इस्तेमाल होने वाली धूपबत्ती की तरह इसमें सुगंध भी है, जिससे घर का माहौल शुद्ध बना रहता है।

कीमत में किफायती : यह महंगे मॉस्किटो रिपेलेंट्स की तुलना में सस्ता और किफायती विकल्प है।

पूजा और सुरक्षा दोनों का अनोखा संगम

DSR Group सिर्फ मच्छर मारने वाली अगरबत्ती ही नहीं, बल्कि पूजा-पाठ के लिए भी उच्च गुणवत्ता की धूपबत्तियां बना रहा है। उत्तर प्रदेश में अपनी अलग पहचान बनाने वाला यह उद्योग धार्मिक और स्वास्थ्य दोनों क्षेत्रों में नई क्रांति ला रहा है।

भारत जैसे देश में मच्छरों से लड़ाई और मानसिक शांति दोनों जरूरी हैं , क्या यह बिजनेस मॉडल गेम चेंजर साबित होगा?

अगरबत्ती उद्योग आमतौर पर पूजा और सुगंध तक सीमित रहा है, लेकिन श्रीराम अगरबत्ती उद्योग ने इसमें हेल्थ और हाइजीन को जोड़कर एक नया बाजार तैयार किया है। यह नया इनोवेशन साबित करता है कि सही सोच और नए आइडिया के साथ कोई भी पारंपरिक व्यवसाय भी नए मुकाम हासिल कर सकता है।

अब सवाल यह है कि क्या ‘काल’ अगरबत्ती भारतीय घरों में क्वायल और स्प्रे की जगह ले पाएगी? अगर ऐसा हुआ, तो यह सिर्फ एक प्रोडक्ट नहीं, बल्कि एक नई बिजनेस क्रांति होगी ! फिलहाल सफलता के मानक मे खरी उतरती काल अगरबत्ती कानपुर और आसपास के बड़े बाजार मे बढ़ती डिमांड से छायी हुई है।