हरे कृष्ण महामंत्र मय हुआ लोहदा मथुरा वृंदावन से आई मंडली ने किया संकीर्तन
चित्रकूट के गांव लोहदा मे राधा वल्लभ भगवान का मंदिर है। जिसका प्राचीन समय से बड़ा महत्व है। वहीं वृंदावन मथुरा से गौड़ी संकीर्तन मंडली आई।
संकीर्तन मंडली ने पूरे गांव मे भ्रमण किया। बृजेन्द्र सिंह ने बताया कि मंडली एवं पधारे हुए साधु संत समाज ने पूरे गाँव मे भ्रमण कर रहे कृष्ण जप का कीर्तन किया।
उनका भव्य और दिव्य कार्यक्रम देख गाँव के लोग भावुक हो गए व कृष्ण भक्ति मे लीन हो गए। जो कृष्ण का हो जाए उसे फिर कहीं परेशान होने की जरूरत नही पड़ती। राधा रानी की कृपा से कृष्ण भगवान भक्तों के जीवन के कष्ट काट देते हैं।
संकीर्तन के समय ग्रामीण भी साथ मे भक्तिमय हो गए। जिससे एक भक्तियोग का जन्म हुआ। इससे गाँव का घर घर और गली गली धर्मे – अध्यात्म की अनुगूंज से गूंज उठा।
गाँव वालों का कहना है कि ऐसा धार्मिक कार्यक्रम समय-समय पर होना चाहिए। जिससे लोगों को मानसिक सुख प्राप्त होता है और पूरा गाँव भक्ति रस मे लीन होकर पुण्य और सुख का भागी हो जाता है।
ग्रामीण एवं क्षेत्र की पहुंची हुई जनता ने आयोजक मंडल व राधावल्लभ मंदिर को हरे कृष्ण कहकर धन्यवाद दिया।