प्रभारी मंत्री का दौरा मिशन शक्ति के कार्यक्रम मे हुए शामिल बेटियों से बोले डरना नही है मन लगाकर पढ़ना है
पहाड़ी / चित्रकूट : मिशन शक्ति महिला सम्मान और सुरक्षा के दृष्टिकोण से एक सराहनीय कार्यक्रम के रूप मे चर्चित हो रहा है जिसमे पुलिस द्वारा गांव एवं शहर की महिलाओं तथा बेटियों को कानून के बारे मे जानकारी देना एवं विश्वास का रिश्ता कायम करने तथा सम्मान और सुरक्षा की गारंटी देने जैसे वचन कहे जाते हैं जो ग्रामीण क्षेत्र के लिए बहुत जरूरी भी है।
योगी सरकार के आकांक्षी जनपद चित्रकूट मे पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार सिंह के निर्देशन मे मिशन शक्ति कार्यक्रम सफलता की बुलंदियों को छू रहा है तो वहीं इस कार्यक्रम की प्रभारी क्षेत्राधिकारी राजापुर निष्ठा उपाध्याय ने प्रत्येक थाना क्षेत्र मे जमीनी स्तर पर कार्यक्रम आयोजन करा कर एवं तत्काल रिपोर्टिंग के माध्यम से उत्कृष्ट संचालन का कार्य किया है।
थाना पहाड़ी की कमान इस समय एक नारी शक्ति ही संभाल रही हैं , थाना प्रभारी रीता सिंह के निर्देशन मे पहले बाबूपुर गांव मे कार्यक्रम का आयोजन हुआ फिर महिला पुलिस कर्मियों द्वारा गांव – गली मे महिलाओं व बेटियों को मिशन शक्ति के पंपलेट बांटकर चर्चा की गई , नवदुर्गा से शुरू हुए मिशन शक्ति का खास कार्यक्रम बेटियों को कन्या भोज कराकर श्रृंगार आदि सामग्री भेटकर आयोजित किया गया।
पांचवे चरण के मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन कस्बा पहाड़ी के शांति देवी इंटर कॉलेज के हाॅल मे संपन्न हुआ। जहाँ जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी एन एवं सीडीओ अमृतपाल कौर की प्रमुख उपस्थिति रही जिसके मुख्य अतिथि योगी सरकार के राज्य मंत्री मनोहर लाल उर्फ मन्नू कोरी रहे जिन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था की सराहना करते हुए बोले कि पूर्व की समाजवादी सरकार के गुंडाराज के अंत होने का समय आ गया है , प्रदेश की डबल इंजन वाली सरकार और प्रशासन मिलकर काम कर रहा है।
प्रभारी मंत्री ने बेटियों से परिचय प्राप्त करते हुए स्पष्ट संदेश दिया कि किसी भी अराजक तत्व से डरना नही है , सिर्फ एक फोन काल से पुलिस सुरक्षा के लिए तत्पर रहेगी और मन लगाकर पढ़ना है आगे देश का भविष्य बेटियां हैं जो देश का नेतृत्व करेंगी।
इस कार्यक्रम मे भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी , पूर्व सांसद आरके सिंह पटेल , पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव , जिला महामंत्री डा. आलोक पांडेय सहित शांति देवी इंटर कॉलेज का के प्रबंधक , प्रधानाचार्य और समस्त आचार्य उपस्थित रहे।