मिशन शक्ति के तहत कन्या भोज मे कन्याओं ने दिया थानी प्रभारी को आशीर्वाद
पहाड़ी / चित्रकूट : सनातन मे शक्ति ही महत्वपूर्ण है। शिव की शक्ति का विशेष पूजन नवरात्रि मे किया जाता है। माता सती के 9 स्वरूप का पूजन मानव को शक्ति का वरदान देता है इसलिए दुर्गा माँ के पूजन को नवदुर्गा नाम से भी पुकारते हैं तो उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मिशन शक्ति शुरू कर रखा है अबकी बार लखनऊ मे सीएम आवास / कार्यालय से लेकर प्रत्येक जनपद के थाना परिसर मे भी कन्या भोज कराने का कार्यक्रम निश्चित था।
इस कार्यक्रम की प्रभारी क्षेत्राधिकारी राजापुर निष्ठा उपाध्याय के निर्देश मे जनपद चित्रकूट के प्रत्येक थाना क्षेत्र मे मिशन शक्ति चर्चा का बड़ा कारण बना है। सोशल मीडिया के प्रत्येक प्लेटफॉर्म पे तस्वीरें मौसमी बादल की तरह छा गई हैं और चर्चा घनघोर बारिश जैसे हो रही है , पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार सिंह ने कार्यक्रम की सफलता के लिए फुल प्लान बना रखा है जिससे बदलते उत्तर प्रदेश की तस्वीर मे जनपद चित्रकूट की बदलती तस्वीर उभरकर आ सके।
मिशन शक्ति के खास आयोजन मे कन्या भोज का कार्यक्रम आकर्षण का बड़ा कारण बना है क्योंकि लगभग 10 वर्ष से कम उम्र की बच्चियाँ थाना परिसर मे भोज एवं श्रृंगार स्वीकार खूब खुश नजर आईं। भोज के समय खुशनुमा माहौल रहा और बेटियों ने सहज भाव से शक्ति स्वरूपा की तरह मिशन शक्ति के कार्यक्रम को सफल बनाने का बड़ा संदेश दिया है।
भोजन स्वीकारने के पश्चात नवदुर्गा शक्ति स्वरूप बेटियों ने थाना प्रभारी रीता सिंह को उनके सर पे हाथ रख रख कर आशीर्वाद देने लगीं तो मौजूद सभी लोगों का दिल धक-धक हो गया क्योंकि यह पल बच्चियों की सहजता का प्रतीक तो था ही परंतु सीनियर लेडी इंस्पेक्टर रीता सिंह के सहज सरल स्वभाव का बड़ा प्रतीक था कि उनके स्वभाव के बदौलत ही वर्दी से ना डरकर वर्दी के साथ नजर आ रही इंस्पेक्टर के सर पर इन बेटियों की कोमल हथेली दिव्य आशीर्वाद का प्रतीक थीं।
यकीनन ऐसे पल उन यादगार पलों मे से एक हो जाते हैं जिन्हें कोई भुलाना नही चाहता और अगर धार्मिक जानकारों की मानें तो परमात्मा की शक्ति ऐसे ही किसी रूप मे आकर आशीर्वाद देकर कृपा कर जाती है जैसा दृश्य थाना परिसर के अंदर नजर आया।
कन्या भोज के कार्यक्रम मे थाना पहाड़ी के समस्त पुलिस कर्मियों की सराहनीय भूमिका नजर आई तो वहीं जनपद के विभिन्न दुर्गा पाण्डालों मे महा नवमी के दिन भंडारा का आयोजन संपन्न हुआ।