सांसद बांदा और समर्थकों ने पहनाई राजनीतिक पगड़ी .
जनपद चित्रकूट की राजनीति में अशोक जाटव एक बड़ा नाम है , जो जनपद से कानपुर बुंदेलखण्ड क्षेत्र के मंत्री बने फिर अब उत्तर प्रदेश के भाजपा संगठन में प्रदेश मंत्री की बड़ी जिम्मेदारी मिली। इससे पूर्व आप बतौर भाजपा जिलाध्यक्ष चित्रकूट के रूप में काफी ख्याति अर्जित की थी। युवाओं के हृदय मे इनका विशिष्ट स्थान होने के पर्याप्त कारण हैं , ऐसे तमाम युवा हैं जिनके हृदय इस खबर के साथ प्रफुल्लित हुए हैं !
जैसे ही प्रदेश मंत्री पद की घोषणा हुई तो सांसद बांदा के आवास पर अशोक जाटव को आमंत्रित कर समर्थकों ने हर्ष का इजहार किया। इस दौरान सांसद बांदा ने उन्हें पगड़ी पहनाकर एक तरह से राजनीति की पगड़ी पहना दी। असल मे यह एक राजनीतिक पगड़ी है , इनके संघर्ष और सफलता की पगड़ी है। इस पगड़ी को सर पर बांधने वाले व्यापारी नेता पंकज अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर यह लिखकर खुशी व्यक्त की कि प्रदेश मंत्री बनने पर मेरे द्वारा पगड़ी बांधी गई।
वहीं युवाओं में इस मनोनयन से काफी उत्साह देखने के लिए मिला। चूंकि बहुत से युवाओं को इनका बतौर जिलाध्यक्ष का कार्यकाल खूब याद आता है। अनेक युवा नेता यह कहते हुए नजर आए कि इनके समय में हम युवाओं की आवाज को खूब सुना गया व युवाओं को राजनीति में प्रगति के लिए खूब सहयोग मिला था , यह युवाओं की यादे हैं जिनके शोक को अशोक , अशोक कर देते हैं। इसलिए युवा इन्हें अपनी ताकत मानता है और इनके मनोनयन से युवाओं को भी ताकत मिली है।
उत्तर प्रदेश भाजपा संगठन की घोषणा के पश्चात ही वर्तमान भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे ने सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई संदेश प्रेषित किया वैसे ही भाजपा आईटी के विवेक तिवारी ने युवाओं की ओर बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया और कहा गया कि युवाओं के शेर ए दिल का मनोनयन हुआ है।
यह खूब चर्चा का विषय है कि प्रदेश मंत्री अशोक जाटव की छवि एक सुनने वाले नेता की छवि है। कार्यकर्ताओं के संघर्ष के साथी के रूप मे इनकी अपनी पहचान है। इनका हंसमुख आभामंडल काफी प्रभावशाली है और गरीबों व मजबूर की सशक्त आवाज हैं। उन्होंने हमसे चर्चा के दौरान प्रदेश नेतृत्व का मनोनयन हेतु आभार जताया। अपने इस मनोनयन को वह सेवा का अवसर मानते हैं।