नवरात्रि के प्रथम दिन शहर में युवाओं को लगाया तिलक.

Saurabh Dwivedi

हिन्दू जागरण मंच की सशक्त महिला नेत्री ने नवरात्रि के अवसर पर अतुलनीय शुरूआत की, उन्होने इस प्रथम दिन युवाओं के माथे पर तिलक लगाकर एक अच्छा संदेश दिया। 

गौरतलब है कि मंच की प्रदेश महामंत्री अर्चना मिश्रा सामाजिक राजनीतिक स्तर पर दशकों से सक्रिय हैं। एक महिला के सामने घरेलू जिम्मेदारी बड़ी चुनौती होती है। इसके बावजूद परिवार के विश्वास पर खरी उतर कर राष्ट्र व समाज के प्रति दायित्व का निर्वाह करना आकाश में प्लेन उड़ाने से कम नहीं है। 

पिछले वर्ष भी हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य में बहनों के साथ ऐसे कार्यक्रम का आयोजन कर समाज में एक बेटी द्वारा अच्छा संदेश दिया गया था। 

इसी को कहते हैं कि कर्मपथ पर चलते चलो और अर्चना मिश्रा वह नेत्री हैं जो लगातार कर्मपथ पर निस्वार्थ भाव से चलती जा रही हैं। जहाँ एक ओर छोटे छोटे स्वार्थ से लोग पथ बदल लेते हैं वहीं ये हरहाल में हिन्दुत्व हेतु सदैव सजगता से कार्य करती रहीं हैं। 

बांदा की रहने वाली नेत्री का मानना है कि जीवन में अपने समाज व राष्ट्र के लिए कुछ कर सकते हैं तो यही हमारा सौभाग्य है। इसी में जीवन की सफलता निहित हैं। यकीन के साथ कहा जा सकता है कि आज भी समाज में अच्छाई का अवशेष बचा है तो इनकी जैसी निस्वार्थ भाव की महिला नेत्री का होना एक बड़ी वजह है। 

इनका प्रकृति प्रेम भी उस वक्त झलका था, जब शुरूआती सामाजिक जीवन में मंदाकिनी नदी को स्वच्छ व अविरल रखने हेतु बांदा से चलकर चित्रकूट में अभियान की शुरुआत की थी। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ध्येय वाक्य बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को सफल सिद्ध करती हुई सदैव प्रयासरत रहीं कि महिलाओं की समाज में उत्तम स्थिति हो।

इनकी कार्यशैली व कर्मठता से समाज का हर शख्स खासा प्रभावित होने लगा है और सच भी है कि पूर्ण समर्पित भाव की सजग महिलाओं की अब भी समाज में कमी जो महसूस होती है, उस रिक्तता को वीरांगना की तरह भरती हुई नजर आती हैं।