पहारिया ब्रदर्स बनें बेसहारों का सहारा .
By : Saurabh Dwivedi
पहारिया मेडिकल परिवार एक ऐसा मेडिकल एसोसिएशन जो धर्म नगरी चित्रकूट में कभी स्वयं पर घटित घटनाओं के लिए चर्चा मे रहा तो वहीं आज वैश्विक – राष्ट्रीय आपदा के समय निजी आय से मददगार बनने की बड़ी कथा के रूप में सामने आए हैं। कर्वी विधानसभा की पड़ोस की विधानसभा मानिकपुर से लगातार सेवा की तस्वीरें आ रही हैं।
युवा समाजसेवी का स्वरूप धारण किए अंकित पहारिया सहयोगियों के साथ मानिकपुर विधानसभा के उस क्षेत्र में पहुंचे जहाँ संभवतः सरकारी सेवा से लेकर सामाजिक सेवा तक सबकी पहुंच बहुत दूर है। ऐसे सुदूरवर्ती गांव पहुंचकर सेवा की , जिसके लिए भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
पहारिया मेडिकल परिवार के साथ मानिकपुर विधानसभा के विधायक आनंद शुक्ला भी नजर आए। सेवा की प्रत्येक तस्वीर में विधायक की मौजूदगी सेवा भाव का उत्कृष्ट प्रदर्शन करती है। विधायक एवं भाजपा जिलाध्यक्ष की फेसबुक पोस्ट से ही जानकारी मिली कि इन गांवों में शासन की योजनाएं भी प्रशासन द्वारा ठीक-ठाक नहीं पहुंच पाईं।
ऐसे में टिकरिया रेलवे स्टेशन के मनगवां गांव में राहत सामग्री पहुंचने से आम गरीब जनता को महीने भर की राहत मिली है , यह एक ऐसा गांव जहाँ दस प्रतिशत राशन कार्ड ही बने हैं और प्रधानमंत्री आवास भी बेहद कम लोगों को मिला है , यहाँ कोल आदिवासी गरीबों की बस्ती है।
पहारिया परिवार की ऐसी समाजसेवा से आम जन मे खुशी व्याप्त हुई है। वहीं इनके यहाँ से औषधि लेने वालों को भी संतुष्टि मिली कि उन्होंने जहाँ से स्वास्थ्य लाभ हेतु औषधि लेकर लाभ पहुंचाया , आज वो पहारिया ब्रदर्स समाज को मानसिक लाभ प्रदान करने के लिए निजी आय का पिटारा खोल चुके हैं।
समय व्यक्ति का व्यक्तित्व निखार कर सामने लाता है। ऐसा ही व्यक्तित्व पहारिया ब्रदर्स का निखरकर सामने आया है। उन्होंने साबित किया कि वे समाज के हितैषी हैं और अर्जित आय से मदद करने का भाव रखते हैं। इसी मदद के भाव और अच्छी सोच का परिणाम होता है कि मनुष्य व्यवसाय के क्षेत्र प्रगति करता रहता है। इस दुनिया में सोच का कमाल है।
अंकित पहारिया जैसे युवा समाज के लिए आदर्श बन जाते हैं। संकट के समय गरीब मन को समृद्ध कर देना इंसानियत के सिद्धांत का प्रमुख गुणतत्व है। इनकी यह सेवा कोरोना काल के इतिहास मे हमेशा याद रखी जाएगी।
वहीं विधायक आनंद शुक्ला और भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे का राजनीति से राष्ट्रनीति का द्योतक है और समाजसेवा कर समाजसेवी व्यक्तित्व का बड़ा उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं। श्री खरे को महात्मा जिलाध्यक्ष की उपाधि इसी सेवा भाव के संदर्भ में हाल ही मे मिली है। पहारिया ब्रदर्स की यह सेवा समाज के लिए अनुकरणीय है , कि उन्हें समाज से जो कुछ मिला वह वही समाज को वापस कर राष्ट्र के प्रति कर्तव्य निभा रहे हैं।
_______________
” सोशल केयर फंड “ कृष्ण धाम ट्रस्ट ( रजि. सं. – 3 /2020 ) हेतु ऐच्छिक मदद करें। हम ” गांव पर चर्चा ” और अन्य मदद भी निरीह को करते हैं। लेखन और पत्रकारिता के पथ से जागरण यात्रा शुरू किए हैं।
[ Saurabh chandra Dwivedi
Union bank A/c – 592902010006061
Ifsc – UBIN0559296
MICR – 559026296
karwi Chitrakoot]