पंचायत आफ कान्फ्रेंस मे प्रधान सुनील शुक्ला हुए सम्मानित

लखनऊ : इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान लखनऊ मे पर्यावरण दिवस कान्फ्रेंस आफ पंचायत नामक कार्यक्रम की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ जिसमे जनपद चित्रकूट के ऐचवारा प्रधान सुनील शुक्ला को सम्मानित किया गया।

प्रधान संघ के अध्यक्ष सुनील शुक्ला ने पर्यावरण संरक्षण के लिए जनपद मे उत्कृष्ट कार्य किया है। उन्होंने गाँव मे पौधरोपण विशाल स्तर पर किया व वन संपदा को बचाने का काम किया। बतौर जनप्रतिनिध उन्होंने पर्यावरण संरक्षण कर मनुष्य को खुली हवा मे सांस लेने योग्य माहौल प्रदान किया।

जनपद चित्रकूट मे नदियों की हालत मरणासन्न है किन्तु प्रधान सुनील शुक्ला ने बाल्मीकि नदी का पुनर्रूद्धार कराया है। मंदाकिनी को लेकर लोग आंदोलन कर रहे हैं और बाल्मीकि नदी व मंदाकिनी नदी का ग्राम सगवारा मे संगम है।

इसी बाल्मीकि नदी का सुनील शुक्ला ने पुनर्रूद्धार कराया है। उनके इन कार्यों के बदौलत पर्यावरण दिवस पर केन्द्रीय पंचायती राज मंत्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी , राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार पर्यावरण , वन एवं जलवायु परिवर्तन डा. अरूण कुमार सक्सेना , राज्य मंत्री केपी मलिक व मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने दो शील्ड प्रदान किया और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

प्रधान श्री शुक्ला ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण से जीवन रक्षा के महामंत्र का रहस्य छुपा है। जिस प्रकार से तापमान बढ़ रहा है वह अत्यधिक पौधरोपण व वन संपदा को बचाकर ही नियंत्रित किया जा सकता है। नदियाँ जीवन दायिनी हैं अविरल निर्मल नदी से समाज का प्रत्येक वर्ग का लाभान्वित होता है। इसलिए गाँव का जो प्रतिनिध है वही विकास का सबसे मजबूत आधार है सभी प्रधान साथियों को ग्राम स्तर पर वन संपदा को बचाने और बढ़ाने के लिए कार्य करना होगा तभी जीवन मे वास्तविक समृद्धि हासिल होगी.