दिवाली पर राज्य मंत्री की फोटो हुई वायरल .
By :- Saurabh Dwivedi
उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय की फोटो दिवाली धमाका आफर की तरह फेसबुक पर वायरल हो गई। सर्वप्रथम कुछ अनुयायियों ने फोटो साझा कर घटना का वर्णन किया तो वहीं कुछ ओहदेदार लोगों ने भी राज्य मंत्री की इस तस्वीर को फेसबुक पर साझा कर शब्दसः वर्णन किया।
असल में विधायक बनने से पूर्व और राज्य मंत्री होने के बाद भी चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय कामतानाथ की परिक्रमा अवश्य करते आ रहे हैं। वे दीपावली के पर्व में घर पर ही रहे तो चल पड़े कामतानाथ की परिक्रमा करने। दीपावली की अपार भीड़ के बीच राज्य मंत्री का चेहरा अमावस की रात में चांद खिलने की कल्पना के समान था। जिसकी कल्पना करना असंभव सी बात है , यह अपने आप में विरली तस्वीर कही जाएगी।
दीपावली के पर्व में कामतानाथ के दर्शन करने करोड़ो की भीड़ आती है। इस भीड़ के साथ बहुत सारे आस्थावान श्रद्धालू परिक्रमा करने से भयभीत हो जाते हैं। वहीं राज्य मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय की आस्था और श्रद्धा का परिणाम ही है कि इस भीड़ के बीच सामान्य आदमी की तरह परिक्रमा करने निकल पड़े।
कामतानाथ के द्वार पर ही किसी के द्वारा तस्वीर ली गई और देखते ही देखते सोशल मीडिया में वायरल हो गई। कुछ युवाओं ने तस्वीर साझा करते हुए ईमानदारी के चर्चे किए तो किसी ने सादगी की तारीफ की ! वहीं भाजपा नेता संजीव मिश्रा और महामंत्री तीरथ तिवारी ने भी तस्वीर साझा करते हुए ईमानदारी व सादगी की प्रशंसा में शाब्दिक वर्णन किया।
यह अपने आप में अनूठी तस्वीर कही जाएगी। चूंकि अब तक इस तरह से किसी राज्य मंत्री अथवा विधायक आदि को इतनी भीड़ के बीच परिक्रमा करते हुए इतिहास में नहीं देखा गया , वह भी दीपावली पर्व के दिन जैसी भीड़ के साथ !
परिक्रमा करना इनकी दिनचर्या में सम्मिलित हो चुका है परंतु दिवाली विशेष का परिक्रमा चर्चा का विषय हो गया। सच है कि बहुत से श्रद्धालू इतनी भीड़ में हिम्मत हार जाते हैं परंतु सुरक्षा की चिंता किए बिना और मंत्री वाला रूतबा दिखाए बिना भीड़ के बीच कामतानाथ के दर्शन करना एवं परिक्रमा करना ऐतिहासिक हो गया।