प्लेटिनम अवार्ड से सम्मानित हुए वरिष्ठ जेल अधीक्षक आशीष तिवारी
लखनऊ : स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य मे भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी सेवा के विभिन्न क्षेत्रों मे उत्कृष्ट सेवा कार्य के लिए सम्मान दिया जाता है। जिसका उद्देश्य है कि सरकारी सेवा मे अन्य अधिकारी कर्मचारी भी उत्कृष्ट कार्य करें।
जिला कारागार लखनऊ के वरिष्ठ जेल अधीक्षक को प्लेटिनम अवार्ड से सम्मानित किया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जेल महानिरीक्षक ने प्रशस्ति पत्र भेट कर वरिष्ठ जेल अधीक्षक आशीष तिवारी को सम्मानित किया।
इस मौके पर जिला कारागार लखनऊ के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। वरिष्ठ जेल अधीक्षक आशीष तिवारी को प्लेटिनम अवार्ड मिलने की सभी ने बधाइयाँ दीं।
यह पुरस्कार जिला कारागार मे उत्तम व्यवस्था , मानवीय पक्ष को संवेदनशीलता से प्रमुखता देने और कानून के नियमों का पालन कराने सहित तमाम संवैधानिक अहर्ताओं के दृष्टिगत प्रदान किया जाता है।
इन कानूनी अहर्ताओं पर वरिष्ठ जेल अधीक्षक आशीष तिवारी सदैव खरे उतरे हैं। कानून का पालन कराने हेतु आशीष तिवारी एक चर्चित अधिकारी हैं। जो अतिसंवेदनशील मामलों को भी सहजता से हैंडल करना जानते हैं , उनके ऐसे ही कार्यों के बदौलत इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।