प्रिया मसाले वाली बेटी ने किया कमाल जीते तीन गोल्ड मेडल प्रयागराज मे चित्रकूट का नाम हुआ रौशन
देश – प्रदेश का नंबर वन ब्रांड प्रिया मसाले का नाम एक बार फिर छा गया। प्रिया मसाले के डायरेक्टर बृजेश त्रिपाठी ने जिस बेटी के नाम प्रिया मसाले नाम से मसाला बनाने की शुरूआत की उसी बेटी ने इलाहाबाद युनिवर्सिटी मे तीन मेडल जीतकर इतिहास बना दिया।
प्रिया इसके पहले चित्रकूट के ही सद्गुरू पब्लिक स्कूल मे बारहवीं तक की छात्रा रही हैं। जो अब इलाहाबाद युनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई कर रही हैं। वह एलएलबी की छात्रा हैं।
इन दिनों इलाहाबाद युनिवर्सिटी मे खेल – कूद का आयोजन हुआ। जिसमे प्रिया दौड़ने से लेकर ऊंची कूद और लंबी कूद मे अव्वल आईं। और एक साथ तीन मेडल जीतकर युनिवर्सिटी मे चर्चित हो गईं। इससे विश्वविद्यालय मे उनकी अपनी एक अलग पहचान बनी है।
जब माता – पिता को यह सूचना मिली तो खुशी का माहौल छा गया। पिता बृजेश त्रिपाठी ने बताया कि प्रिया सद्गुरु पब्लिक स्कूल मे भी खेलकूद मे अव्वल आती रही है लेकिन इलाहाबाद विश्वविद्यालय मे अव्वल आने से हम सभी को बहुत खुशी हुई है और आत्मविश्वास मे बढ़ोतरी हुई है।
प्रिया मसाले की फैक्ट्री मे वर्कर भी बहुत खुश हैं चूंकि सभी प्रिया को ब्रांड एंबेसडर मानते हैं। चूंकि मसाले का नाम इनके ही नाम से है और उसी बेटी ने रियल लाइफ मे मेडल जीतकर ना सिर्फ नाम रौशन किया अपितु प्रिया मसाले का नाम भी रौशन किया है। चित्रकूट से इलाहाबाद विश्वविद्यालय तक प्रिया मसाले की अपनी एक पहचान अलग ही बन रही है।
गौरतलब है कि प्रिया मसाले और गुड लाइफ मार्केटिंग चित्रकूट से बुन्देलखण्ड तक छा गया फिर कुछ महीने पूर्व ही गुणवत्ता के मामले मे उत्तर प्रदेश सरकार ने पुरस्कार प्रदान किया तो उत्तर प्रदेश की बड़ी पहचान बनकर उभरा और अब विदेश तक निर्यात करने की तैयारी हो रही है।
ऐसे मे प्रिया त्रिपाठी के गोल्ड मेडलिस्ट होने से इस मसाले को भी पुनः बड़ी पहचान मिली है और ब्रांड एंबेसडर के चर्चित होने से प्रिया मसाले की पहुंच हर रसोईं तक बढ़ेगी।