साईं बाबा की प्राण प्रतिष्ठा हुई संपन्न अब 11 फरवरी को विशाल भंडारा 

भंडारे के पश्चात शाम से भजन संध्या / धर्म जागरण कार्यक्रम मुंबई कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। जिनमे साईं भक्त व प्रसिद्ध साईं भजन गायक राजीव चोपड़ा एवं गुरमीत सिंह ऊर्फ सरदार जी की प्रमुख प्रस्तुति होनी है।

चित्रकूट तीर्थ क्षेत्र मे साईं बाबा का मंदिर 2012 से बनना शुरू हुआ। अब मंदिर मे सिरडी की तरह की मूर्ति स्थापित हुई है। सिरडी से आए बाबा के मुख्य पुजारी स्वामी संदेश महराज द्वारा विधि विधान से हवन पूजन एवं प्राण प्रतिष्ठा की स्थापना कराई गई।

साईं धाम के संस्थापक राजीव तिवारी एवं पत्नी मनोरमा तिवारी ने हवन पूजन विधि विधान से इक्कीस पंडितों के सानिध्य मे संपन्न किए। जिसमे हवन एवं दीप प्रज्वलित कर पूजा करते हुए साईं बाबा का आह्वान किया गया। सिरडी के पुजारी संदेश महराज ने प्राण प्रतिष्ठा का कार्य पति – पत्नी द्वारा संपन्न कराया।

इससे पूर्व 850 किलो की संगमरमर की मूर्ति बाबा की जगह पर उनकी ही इच्छा से स्थापित हुई। जिसका वीडियो यूट्यूब पर खूब वायरल हुआ। जब संदेश महराज साईं बाबा की मूर्ति के पास आए और सबने प्रार्थना की तब लोगों की ताकत काम आई और बाबा स्थान पर विराजमान हुए।

तत्पश्चात 9 फरवरी से पूजन कार्य शुरू हुआ जो 10 फरवरी की दोपहर तक चला। और 11 फरवरी को भंडारा एवं भजन संध्या व धर्म जागरण कार्यक्रम मुंबई के कलाकार द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।

Donate pls

साईं बाबा के चमत्कार और भक्तों की आस्था की कहानी सिरडी से सुनाई देती थी वो अब चित्रकूट धाम से भी सुनाई देगी। कर्वी राजापुर रोड पहाड़ी मे बक्टा पेट्रोल पंप के पास नेशनल हाइवे पर नोनार गाँव के साईं भक्त राजीव तिवारी द्वारा मंदिर निर्माण कराया गया है। वह कहते हैं कि सब बाबा की कृपा से हुआ है , मंदिर निर्माण से हमारा जीवन साकार हुआ है। मेरी यह इच्छा पूरी कर बाबा ने महान कृपा की है।

राजीव तिवारी मनोरमा तिवारी

राजीव तिवारी कहते हैं कि चित्रकूट धाम सहित बुन्देलखण्ड मे बाबा की कृपा से यहाँ के लोग हर तरह से समृद्ध हों। जिससे हमारे गाँव गाँव मे खुशहाली आएगी। उन्होनें 11 तारीख के भंडारे मे जन जन को निमंत्रण दिया है। इस भंडारे मे आसपास के गाँव से हजारों की संख्या मे लोग प्रसाद लेने आएंगे। भंडारे के पश्चात राजीव चोपडा व गुरमीत सिंह एवं समस्त मुंबई के कलाकार द्वारा धर्म जागरण कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।