सामान्य कार्यकर्ता को आगे बढ़ाने वाला एक मात्र दल भाजपा : अशोक जाटव
@Ashok Jatav ( अंतर्मन )
कार्यकर्ता एक दल की सबसे मुख्य पूंजी होती है। मुझे अत्यंत हर्ष है कि मैं भाजपा का कार्यकर्ता हूँ। एमएलसी चुनाव मे भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने एक कार्यकर्ता को प्रत्याशी बनाकर यह संदेश दिया है कि वह अपने कार्यकर्ता को ही प्रमुखता देगी।
महोबा – हमीरपुर बांदा – चित्रकूट से जितेन्द्र सिंह को प्रत्याशी बनाना शीर्ष नेतृत्व का सराहनीय फैसला है। भाजपा की जड़ को सिंचित करने वाला कार्यकर्ता जब संवैधानिक पद पर बैठेगा तो निश्चित रूप से वह जनता और कार्यकर्ताओं के साथ न्याय कर सकेगा।
जितेन्द्र सिंह महोबा जनपद के जिलाध्यक्ष रहते हुए हमेशा दल के हित मे सशक्त निर्णय लेते रहे। जनता की सेवा करते रहे। वह सामान्य मध्यमवर्गीय परिवार से हैं। सबसे मुख्य बात है कि उनमे भाजपा परिवार और राष्ट्रवाद के विचार कूट – कूट कर भरे हुए हैं। जब वैचारिक व्यक्ति लीडरशिप संभालता है तब वह लीडरशिप निरंतर अनेक दशक तक प्रभावशाली बनी रहती है।
तमाम पूंजीपतियों से किनारा कर दल के कार्यकर्ता पर भाजपा ही बड़ा दांव लगा सकती है और इसका स्पष्ट उदाहरण एमएलसी प्रत्याशी जितेन्द्र सिंह हैं। जिन्हें निश्चित रूप से ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं का समर्थन मिलेगा और बडे अंतर से जीत दर्ज करेंगे। इनकी जीत भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता की जीत होगी और सबसे बड़ा परिणाम यह मिलेगा कि सभी मूल कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा।