स्वच्छता हमारा उद्देश्य स्वस्थ नागरिक हमारा संकल्प : सुशील तिवारी
रसूलाबाद मे साफ – सफाई के संबंध मे भाजपा नेता सुशील तिवारी से जब हमारी बात हुई तो उन्होंने कहा बेशक डेंगू के प्रकोप ने हम सबको डरा दिया था। लेकिन हमारे पास एकता का मंत्र है जिसका प्रयोग हमने डेंगू को हराने के लिए किया। डेंगू को जड़ से समाप्त करने के लिए किया।
हमारे मण्डल अध्यक्ष महेश वर्मा सामाजिक राहत पहुंचाने के लिए बहुत सक्रिय रहते हैं। इनसे हमारी वार्ता हुई और हमने साफ – सफाई हेतु उच्चाधिकारियों से फोन द्वारा वार्ता की तब एक फोन का असर हमारी एकता की वजह से इतना असरकारक रहा कि फौरन बस्तियों मे सफाई कर्मियों की एक टीम नजर आई।
जिनके साथ हमारी हंड्रेड टीम के कुछ सदस्य भी लग गए कि कहाँ – कहाँ कितनी अधिक सफाई करना अनिवार्य है। तो इस तरह रसूलाबाद की बस्तियों मे सफाई होने से डेंगू जैसे मण्छर का खात्मा हमारे मण्डल अध्यक्ष कर देते हैं और कुछ सदस्य। हालांकि इस बीमारी के खात्मे की पूरी लड़ाई अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था से जीती जा सकती है।
डाक्टर का सहयोग और साफ बस्तियां और हमारा मानसिक स्वास्थ्य डेंगू जैसी बीमारी पर भारी पड़ता है। स्वच्छ नगर और स्वस्थ जनता हमारा संकल्प होना चाहिए।