असंवेदनशील शिक्षा विभाग ने नहीं कराईं दो प्रतियोगिता।
By – Saurabh Dwivedi
उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर प्रत्येक जनपद में शिक्षा विभाग सचिवालय से चार प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्देश दिया गया था। जिनमें निबंध प्रतियोगिता , पेटिंग प्रतियोगिता , वाद विवाद प्रतियोगिता एवं क्विज प्रतियोगिता होना तय किया गया था।
सरकार का उद्देश्य था कि गांधी जयंती के अवसर पर छात्रों में विकासोन्मुखी संदेश जाए और इस अवसर पर अव्वल छात्रों को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया जाना तय हुआ।
किन्तु जनपद चित्रकूट में निबंध प्रतियोगिता और पेंटिंग प्रतियोगिता ही आयोजित की जा सकी , शेष वाद विवाद और क्विज प्रतियोगिता को जिला शिक्षा विभाग समूचा खा गया। इस संबंध में जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी से बात हुई तो वे कहने लगे कि मैं अभी कार्यालय से बाहर हूँ , यह कार्यालय से पता चलेगा कि दो प्रतियोगिता आयोजित करने में कैसे असमर्थ रहे अथवा क्यों नहीं हो पाईं।
इससे पूर्व पहली काल में सवाल करते ही जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी काल डिस्कनेक्ट कर चुके थे। वापस दो – तीन प्रयास के बाद बात होने पर उनका यह जवाब मिल सका था। इस मामले पर शासन को संज्ञान ले ना सिर्फ कारण जानना चाहिए बल्कि कड़ी कार्रवाई करना चाहिए। चूंकि यह शासन की मंशा की अवहेलना है , साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में घोर असंवेदनशीलता है।