नई पीढ़ी की राजनीति के सबसे प्रेरक व्यक्तित्व : डा. दिनेश शर्मा
Saurabh Dwivedi
नई पीढ़ी की राजनीति के सबसे प्रेरक व्यक्तित्व
सहज सरल राजनीति आज भी युवाओं के लिए प्रेरक है। ऐसी ही राजनीति के लिए लखनऊ के पूर्व मेयर एवं वर्तमान उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा जाने जाते हैं। भविष्य में जिस प्रकार की राजनीति की कल्पना की जाती है, ठीक वैसी ही राजनीति के तीर इनके तरकश से समय समय पर निकलते रहे हैं।
गुंडो, भू माफिया और अराजक राजनीति एवं राजनीतिक व्यक्तित्व से हम सब तौबा कर लेना चाहते हैं। राजनीति के तख्त में कालिख इस प्रकार की राजनीति ने ही पोते हैं। भारत की राजनीति में इनसे पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एवं लाल बहादुर शास्त्री तथा राष्ट्रपति डा. राजेन्द्र प्रसाद भी खूब जाने जाते हैं।
कल डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का भी जन्मदिन था। इसलिये अच्छी राजनीति करने हेतुु जीता जागता वर्तमान का प्रेरक व्यक्तित्व महसूस हुआ। वास्तव में इनकी जैसी राजनीति हो, तो हर माँ अपने बच्चे को देश व प्रदेश का नेता बनाने को सोच सकती है।
स्वयं मैं इनके व्यक्तित्व से खासा प्रभावित रहा हूँ और हमेशा सोचा कि अगर हालात अच्छे हुए, अवसर मिला तो अवश्य ऐसी राजनीति से जन जन का भला किया जा सकता है। जनता की महत्वाकांक्षा पर खरा उतरा जा सकता है।
अभी होता यूं है कि जैसे ही राजनीति में माफियाओं का असर महसूस होता है, वैसे ही राजनीति से मोह भंग होने लगता है। लेकिन डिप्टी सीएम जैसे व्यक्तित्व पर नजर पड़ते ही राजनीति करने की अलख जग जाती है। आप जैसे सरल सहज स्वभाव के व्यक्तित्व से राजनीति चेहरा निखर जाता है। राजनीति का आकर्षण आकर्षित करने लगता है। आपके जीवन काल पर हर शब्द छोटा पड़ सकता है, सिवाय इसके कि आप वास्तव में नई पीढ़ी के राजनीति के सबसे बड़े प्रेरक व्यक्तित्व के रूप में महसूस होते हैं।