तुलसीधाम राजापुर के विकास की बात सीएम योगी आदित्यनाथ से सीधी मुलाकात

विधानसभा मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का तेवर देखने लायक था। उन्होंने स्पष्ट शब्दों मे कहा कि संत तुलसीदास का जन्म चित्रकूट के राजापुर गांव मे हुआ था। विपक्ष को करारा जवाब देने से राजापुर चर्चा का विषय बन गया जिसके विकास का मुद्दा फिर उफान मार गया। फिलहाल चित्रकूट जनपद के जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव के नेतृत्व मे प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की , इस मुलाकात मे सीएम ने हृदय के उद्गार व्यक्त किए।

मुलाकात के संबंध मे जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव ने फेसबुक पर लिखा कि राजापुर के विकास की बात हुई है। इस संदर्भ मे उनसे फोन पर हुई वार्ता मे जानकारी मिली कि मुख्यमंत्री की खास नजर राजापुर के विकास पर है और विवाद का जवाब विकास करके दिया जाएगा।

ध्यानाकर्षण करने योग्य है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथपंथ के संत हैं और राजापुर एक संत तुलसीदास की जन्मस्थली है जिसे अब लोग तुलसीधाम राजापुर पुकारने लगे हैं। स्वयं जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव ने कहा कि ब्लाक प्रमुख पहाड़ी सुशील द्विवेदी , नगरपालिका अध्यक्ष नरेन्द्र गुप्ता एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने मुख्यमंत्री से तुलसीधाम राजापुर के विकास की मांग की।

तुलसीधाम राजापुर धार्मिक – आध्यात्मिक ऐतिहासिक नगर है जो यमुना नदी के किनारे बसा हुआ है जिसका महत्व संत तुलसीदास की जन्मस्थली होने से बढ़ा लेकिन विकास से कोशों दूर रहा अब राज्य मे योगी सरकार है और स्वयं मुख्यमंत्री चित्रकूट धाम व तुलसीधाम राजापुर के विकास के प्रति चिंतन करते हैं।

तपस्वी राम की नगरी चित्रकूट धाम के राजापुर गांव मे ही रामचरितमानस के रचयिता तुलसीदास का जन्म हुआ जिससे अयोध्या के साथ संपूर्ण चित्रकूट धाम वैश्विक स्तर पर अलग पहचान रखने लगा और दुनिया भर मे मर्यादापुरुषोत्तम श्रीराम का जीवन दर्शन श्रेष्ठ है।

विश्व भर के लोग भारत मे काशी , मथुरा , वृंदावन , अयोध्या और चित्रकूट धाम मे आकर जीवन दर्शन महसूस करते हैं। तुलसी धाम राजापुर मे विदेशी आकर हस्तलिखित रामचरितमानस के दर्शन कर सकें जो यहाँ के विकास से ही संभव है , आगामी विकास योजनाओं पर ऐसी तमाम बातें जिला पंचायत अध्यक्ष चित्रकूट ने कहीं।