अभी सिर्फ पुतला जलाया है स्टालिन और मौर्या को सबक सिखाएंगे सनातनी

इंदौर / मध्यप्रदेश : मध्यप्रदेश का इंदौर शहर स्वच्छता और खूबसूरती के लिए जाना जाता है लेकिन इस बार यह शहर सनातन के कारण से चर्चा मे आया है। इस शहर के लसुड़िया क्षेत्र मे सनातन धर्म के अनुयायियों ने स्टालिन और मौर्या का पुतला जलाया है।

इस प्रदर्शन के संबंध भाजपा नेता डीके पाण्डेय से चर्चा हुई तो उन्होंने फोन द्वारा कहा कि सनातन धर्म की तुलना डेंगू , मलेरिया और कोरोना से करनी ज़ुर्रत कैसे की ? किसी और धर्म को बोलने की शक्ति नही है तो स्टालिन ने सारा फ्रेस्टेशन सनातन धर्म पर उतारा है जो असहनीय है।

उन्होंने कहा यह किसी दल का कार्यक्रम नही है ना किसी संगठन का है। हां एक संगठन बना जब सनातनी एक साथ घर से बाहर निकले पुतला तैयार किया और चप्पल जूते लेकर मौर्या और स्टालिन के पुतले पर पहनाया गया। सड़क पर प्रदर्शन किया।

डीके पाण्डेय ने कहा कि उदयनिधि स्टालिन और स्वामी प्रसाद मौर्य ने सनातन धर्म को ठेस पहुंचाई है। ये लोग सनातन को खत्म करने का बयान दे रहे हैं लेकिन सनातन धर्म इनकी राजनीति खत्म कर देगा और अब हर सनातनी का उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम तक लक्ष्य यही है कि दोनों को सत्ता से बाहर कर घर बैठाना है जिससे सभी दल इन दोनों को अपने दल मे ना ले पाएं।

यह बात दीगर है कि सनातन को निशाने पर लेकर ये लोग पता नही किसके बल पर केन्द्र की सत्ता मे वापस आने का भविष्य देख रहे हों लेकिन ऐसा होगा नही।

अंत मे उन्होंने कहा कि देश के किसी भी कोने मे रहें परंतु धर्म को शाश्वत बनाए रखने के लिए काम करेंगे हमेशा। आपको जानकारी होनी चाहिए कि डीके पाण्डेय उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जनपद के रहने वाले हैं जो इन दिनों इंदौर की राजनीति मे सक्रिय हैं।

जिस प्रकार सनातन धर्म के लोगों ने त्वरित प्रतिक्रिया दी है उससे समय के परिवर्तन मे सनातन की सक्रियता नजर आ रही है और बेशक अपने नाजायज दुश्मन पर आक्रोश दिखाना चाहिए। कुलमिलाकर उदयनिधि स्टालिन और स्वामी प्रसाद मौर्य को जवाब मिल रहे हैं।