गांव की बात अब बदलाव की पंचायत जन जागरण से जन क्रांति तक आपका साथ ज़रूरी है

गांव की बात अब बदलाव की पंचायत
जन जागरण से जन क्रांति तक आपका साथ ज़रूरी है

प्रिय पाठकों,

जब कोई इतिहास लिखा जाता है, तो उसमें केवल राजा-रजवाड़ों की कहानियां नहीं होतीं—बल्कि उन आम लोगों की आवाज़ें भी दर्ज होती हैं जिन्होंने सच्चाई, हक़ और परिवर्तन के लिए संघर्ष किया। आज जब हम उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की ओर बढ़ रहे हैं, तब यह महज़ एक चुनाव नहीं, बल्कि गांव-गांव में नई चेतना, जवाबदेही और जनसशक्तिकरण का अवसर है।

“सत्य भारत” और “गांव की बात सौरभ के साथ” जैसे प्रयास आज स्वतंत्र पत्रकारिता की लौ जलाए हुए हैं जहां न कोई कॉर्पोरेट दबाव है, न राजनीतिक भय। लेकिन इस लौ को जलाए रखने के लिए, हमें आपके सहयोग की आवश्यकता है।

हम क्यों जुटा रहे हैं फंड?

स्वतंत्र पत्रकारिता को ज़मीन से जोड़े रखने के लिए।

हर गांव, हर पंचायत में असल मुद्दों को उजागर करने के लिए।

एक संगठित राजनीतिक-सामाजिक सुधार कार्यक्रम शुरू करने के लिए।

ताकि आम आदमी की आवाज़, सत्ता के गलियारों तक पहुंचे।

आपका एक छोटा सा योगदान बड़ा बदलाव ला सकता है! आज जब मुख्यधारा मीडिया TRP और प्रचार की होड़ में सच्चाई को पीछे छोड़ चुका है, तब यह ज़िम्मेदारी आपकी और हमारी है कि हम मिलकर सत्य की लड़ाई लड़ें।

आप नीचे दिए गए QR कोड या नंबर के ज़रिए सीधे समर्थन भेज सकते हैं :

सौरभ द्विवेदी
QR कोड स्कैन करें या संपर्क करें:
8948785050

स्वतंत्र लेखन और पत्रकारिता को आपका समर्थन ही लोकतंत्र की असली ताक़त है।
आइए, पंचायत से संसद तक एक नई चेतना जगाएं—और यह सफ़र शुरू होता है आपके सहयोग से।

धन्यवाद!
टीम सत्य भारत | फुलस्टाॅप डिजिटल / गांव की बात