वायरल वीडियो किंगसन स्कूल का नही कोचिंग संस्थान का है , जिसमे क्रूर शिक्षक मासूम को पीट रहा है
चित्रकूट : मीडिया के दौर मे दुनिया मुहल्ला हो गई है। दुनिया के किसी भी कोने की चीज महज चंद सेकंड मे किसी भी कोने मे पहुंच सकती है , ऐसे ही एक वीडियो उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जनपद मे वायरल हुआ।
एक वयस्क जो पेशे से अध्यापक लग रहा था उस वीडियो मे छात्र को बेरहमी से पीट रहा है। उसकी पिटाई देखकर किसी की भी रूह कांप जाएगी।
वायरल वीडियो को किंगसन स्कूल का बताया जाने लगा। व्हाट्सएप पर बने एक ग्रुप ग्राम सभा पहाड़ी मे रौशन सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि अपने बच्चों को किंगसन स्कूल पढ़ने ना भेजें वहाँ बच्चों को इस तरह पीटा जाता है , फिर एक यूजर लिखता है कि वहाँ के प्रिंसिपल भी बड़ी बत्तमीजी से बात करते हैं।
इस वीडियो और वार्तालाप की सच्चाई जानने के लिए हमने स्कूल के सर्वेसर्वा मिनाज खान से संपर्क करने की कोशिश तब उन्होंने एक बार काॅल नही पिक की तो हमे भी शक हुआ !
फिर कुछ देर मे हमारा व्हाट्सएप मैसेज रीड कर वह काॅल बैक किए तब पूरे मामले की उनको भी जानकारी हो सकी। उन्होंने वीडियो उनके स्कूल का होने से साफ इंकार किया , साथ ही बोले इन शरारती तत्वों के खिलाफ वह पुलिस कार्रवाई चाहेंगे।
हमने जब आगे वीडियो की पड़ताल की तो हमारे हाथ पटना की एक खबर हाथ लगी जिसमे वीडियो मे मारने वाले युवक का चेहरा खबर के चेहरे से मिल रहा था। जैसे ही खबर को पढ़ा उसमे भी वीडियो वायरल होने का जिक्र था और उस मासूम की उम्र 6 वर्ष भी लिखी हुई थी। सच्चाई पता चली कि वायरल वीडियो स्कूल का नही कोचिंग संस्थान का है और मासूम ने उस पेशेवर अध्यापक को छात्रा के साथ कुछ करते हुए देख लिया था , जिससे उसे मार पीटकर डराया जा रहा था।
यह वीडियो बिहार के पटना जनपद के मसौदी धरूआ थाना के वीर महादेव स्थित कोचिंग संस्थान जया क्लासेज का है नाकि किंगसन इंग्लिश मीडियम स्कूल चित्रकूट का। सोशल मीडिया के यूजर्स को ध्यान रखना चाहिए कि किसी संस्थान का चरित्र खराब करना कानूनन अपराध है जिस पर उन्हें सजा भी हो सकती है।