आपका रक्त किसी के लिए अमृत है.

@Saurabh Dwivedi

मनुष्य की मानवता जागृत हो जाए तो हर मनुष्य स्वयं में संजीवनी कोष रखता है। पूरे विश्व में एक बड़ा वर्ग रक्त की कमी से जूझ रहा है तो वहीं बहुत से लोगों की मृत्यु रक्त ना मिलने की वजह से हो जाती है अथवा समय पर रक्त ना मिलने से हो जाती है। विश्व रक्तदाता दिवस का आयोजन ही इस उद्देश्य से होता है कि एक दिन रक्तदाता का दिन हो। अमर उजाला फाउंडेशन के तत्वावधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्तदान का आयोजन हुआ।

अमर उजाला टीम कर्वी चित्रकूट ब्यूरो सुधीर अग्रवाल के अथक परिश्रम से प्रतिवर्ष यह आयोजन सुचारू रूप से चल रहा है। पूर्व के वर्ष में सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के जानकीकुंड चिकित्सालय में आयोजन होता रहा , जिसमें स्वयं मुझे रक्तदान करने का अवसर मिला था।

अमर उजाला ब्यूरो ने हमें बताया कि कोरोना संक्रमण के समय में जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में रक्तदाता दिवस का आयोजन किया गया , जिसमें बारह रक्तदाताओं ने अब तक रक्तदान किया है। कार्यक्रम का शुभारंभ सीएमओ डा . विनोद कुमार यादव , सीएमएस डा. आरके गुप्ता एवं यातायात प्रभारी योगेश कुमार की उपस्थिति में हुआ।

जिला चिकित्सालय में महादानियों ने अब तक बारह यूनिट रक्तदान किया है। यह रक्तदान पहले से अधिक महत्वपूर्ण इसलिए भी है कि कोरोना से जंग लड़ने के लिए इम्यूनिटी की आवश्यकता है। इस वक्त पल भर की कमजोरी और संक्रमण का असर जीवन पर भारी हो सकता है। परंतु यह मानवता के हौसले की बुलंदी है कि कोरोना के भय से पार होकर महादानी रक्तदान कर रहे हैं।

ऐसे रक्तदाताओं से समाज को सीखना चाहिए। जिंदगी के लिए दान के महत्व को महसूस करना चाहिए। यह इतनी खूबसूरत बात है कि अजनबी होकर आप किसी की धमनियों में रक्त बनकर बहोगे और उन्हें एक नया जीवन प्रदान करोगे !

आखिर संजीवनी है क्या ? आपका रक्त किसी मासूम के जीवन के लिए संजीवनी है। किसी प्रसूता के लिए संजीवनी है तो तत्काल जन्म ले रहे मासूम के लिए भी संजीवनी है। इसलिए ऐसा जीवन जिएं कि जिंदगी में आप किसी के काम आ सकें। ऐसा दान करें कि आपके दान से एक अच्छे समाज का निर्माण हो।

यह वक्त जीवन को बचाने का है। कोरोना के खिलाफ जंग में दानी स्वभाव बहुत सी जिंदगियों के लिए अमृत बन चुका है। एक अच्छे समाज के निर्माण हेतु लगनशील व्यक्तित्वों की वजह से ही  क्रूरता के मध्य अच्छाई का परचम लहरा रहा है।

DONATE FOR SUPPORT US.

इस दौरान डा.रामरतन , डा. बीडी चौधरी , केशव शिवहरे , पंकज अग्रवाल , सुभाष पटेल , विजय रावत और महेन्द्र मिश्रा आदि सहयोगी उपस्थित रहे।

प्रत्येक मनुष्य के जीवन का ध्येय होना चाहिए कि कम से कम वह किसी एक जीवन को रक्त दान कर जिंदगी प्रदान करेगा , इस तरह हम एक-दूसरे की जिंदगी में संजीवनी प्रदान करने वाले संकटमोचक हो जाएंगे। किन्तु इसके लिए संयमित और स्वस्थ जीवनशैली अपनानी होगी। आपका दानी स्वभाव किसी को जीवनदान प्रदान कर सकता है। जिंदगी मे कम से कम एक यह सत्कर्म सरलता से किया जा सकता है।

__________

  कृपया ” सोशल केयर फंड ” में 100, 200, 500 और 1000 ₹ तक ऐच्छिक राशि का सहयोग कर शोध परक लेखन / पत्रकारिता के लिए दान करें।
(Saurabh chandra Dwivedi
Google pay ( mob. ) – 8948785050
Union bank A/c – 592902010006061
Ifsc – UBIN0559296
MICR – 559026296
karwi Chitrakoot )