विचारों की दौड़ मे शामिल हो युथ स्वामी जी से लें प्रेरणा : रामबाबू गुप्ता

उन्होंने शून्य पर बोलते ही सबको चौका दिया और विश्व भर के विद्वान सुनने के लिए बाध्य हो गए : रामबाबू गुप्ता

यंग इंडिया रन प्रतियोगिता के कार्यक्रम मे शिरकत कर रहे भाजपा के जिला मंत्री रामबाबू गुप्ता ने युवाओं को संबोधित किया। वह बोले खेलकूद जीवन का अभिन्न हिस्सा है। युवाओं को खेलकूद मे भाग अवश्य लेना चाहिए और स्वामी विवेकानन्द के जीवन से विचारों की दौड़ की प्रेरणा ली जा सकती है।

Contact & Donate

असल मे गुरूवार को स्वामी विवेकानन्द की जयंती का अवसर था। भाजपा के युवा मोर्चा द्वारा यंग इंडिया रन प्रतियोगिता प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य युवाओं की एकता के लिए दौड़ लगाकर संदेश देना था।

इस मौके पर भाजपा जिला मंत्री रामबाबू गुप्ता ने कहा कि युवाओं सहित हम सबके आदर्श स्वामी विवेकानन्द के जीवन से प्रेरणा मिलती है। उन्होंने शून्य पर बोलते ही सबको चौका दिया और विश्व भर के विद्वान सुनने के लिए बाध्य हो गए। इसलिए समझ आता है कि विचारो मे कितनी शक्ति है।

इसलिए युवाओं को अधिक से अधिक अध्ययन कर सही नेतृत्व का चुनाव करना सीखना चाहिए। देश बनाने के लिए यूथ को अपनी ऊर्जा सही दिशा मे लगानी चाहिए। स्वामी जी की तरह साधक और साध्य का जीवन जीने की कोशिश की जानी चाहिए। इस मौके पर भाजयुमो के महत्वपूर्ण कार्यकर्ता और आयोजन मे भाग ले रहे अन्य युवा मौजूद रहे।