युवा शक्ति प्रधानमंत्री के कथन से ले निर्णय : अजीत
विकसित भारत संकल्प यात्रा संपूर्ण राष्ट्र मे चल रही है। जब कांग्रेस और सपा जैसे दल जातियों मे बांटकर देश को एक बार फिर पीछे ढकेल देना चाहते हैं वैसे मे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चार जातियों की बात कर नए विमर्श का संकेत दे दिया है।
उन्होंने कहा कि नारी शक्ति , युवा शक्ति , किसान और गरीब ये चार जातियां हैं जिनके उत्थान से हर किसी के जीवन स्तर मे सुधार आएगा। पीएम मोदी की यह बात सुनकर एक युवा होने के कारण मुझे भी नई ऊर्जा का अहसास हुआ कि अब वास्तव मे केन्द्र मे युवा होंगे जो विकसित भारत के इतिहास का हिस्सा होंगे।
राष्ट्र के उत्थान मे युवाओं का सबसे बड़ा योगदान होता है जैसे गुलामी से स्वतंत्र भारत बनने के इतिहास मे भगत सिंह और चंद्रशेखर आजाद व सुभाष चंद्र बोस जैसे युवा आज भी प्रेरणात्मक व्यक्तित्व हैं। लेकिन एक बार फिर देश को युवाओं की भागेदारी की आवश्यकता है।
युवाओं को देश हित मे पुनः ऊर्जा झोंकनी चाहिए क्योंकि कुछ ऐसी ताकते हैं जो उभरते भारत सशक्त भारत के उज्जवल भविष्य की दुश्मन हैं , इनसे निपटने मे युवाओं का संकल्प ही काम आ सकता है।
इसलिए स्थानीय स्तर मे बुजुर्गों का आशीर्वाद व सहयोग लेकर युवा विचारों के द्वारा विकसित राष्ट्र के लिए हर स्तर पर काम करें। राजनीति मे सहभागिता से जनपद का , क्षेत्र का और प्रदेश फिर राष्ट्र का भला होगा। उदासीनता से कभी कुछ हासिल नही हुआ इसलिए बेहतर है कि युवा राजनीति मे भागीदारी सुनिश्चित करे।
भविष्य के भारत का नेतृत्व इस लोकसभा चुनाव से तय होगा। जितने ज्यादा युवा होंगे उतना ही ज्यादा भारत शक्तिशाली होगा और बुजुर्गों के अनुभव का लाभ युवाओं को मिलेगा। नारी शक्ति को आरक्षण मिलने से भविष्य मे भारत की राजनीति मे उनकी भागेदारी सुनिश्चित होगी ही इसलिए किसान समृद्ध हो और युवा शक्तिशाली हो जिससे विकसित भारत विश्व के मानचित्र मे मज़बूती से दिखेगा।
अतः युवाओं को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस आह्वान को समझना चाहिए और निर्णय लेकर डट जाना चाहिए।