SHARE

@Anuj Pandit

कोरोना की घुसपैठ होने से पहले चित्रकूट में विराजमान अखिल ब्रह्माण्ड के नायक बाँके बिहारी जी के दरबार में हम सब बैठे थे। चर्चा के दौरान कृष्ण धाम ट्रस्ट ने यह बात रखी कि क्यों न एक ऐसी मुहिम आरम्भ की जाए जिसके माध्यम से गाँव की जनता के मन को टटोला जाए, इक्कीसवीं सदी में गॉंव क्या सोचता है-यह जानने का प्रयास किया जाए, आजादी के बाद तमाम सरकारें आयीं और गयीं किन्तु विकासवाद के मॉडल ने कहाँ तक गाँववासियों को संतुष्ट किया-इस पर जनसंवाद करके सरकार और प्रशासन और समाज के समक्ष उजागर किया जाए!

तस्वीर में दिख रहे हम सबने इस मुहिम को शुरु करने का निर्णय लिया और तब से अनवरत गाँव पर चर्चा जारी है। इस मुहिम को आरम्भ करने का श्रेय युवा लेखक और समाचार विश्लेषक Saurabh Dwivedi को जाता है क्योंकि एक वही हैं जो सक्रिय और प्रत्यक्ष रूप से गाँव-गाँव जाकर जनसंवाद स्थापित करते हैं और सबसे बड़ी बात यह कि उन्होंने इस कार्य की शुरुआत सबसे पहले अपने पैतृक गाँव नोनार से की क्योंकि उनका मानना है कि किसी भी काम की शुरुआत हमें सबसे पहले अपने गाँव की धरती को प्रणाम करके,अपने लोगों को साथ लेकर करनी चाहिए ।

जन जागृति अभियान

गाँव पर चर्चा का मतलब है -गाँव के बीच जाकर,उसकी वास्तविक स्थिति से रूबरू होना। शहर में एक भव्य मंच में बैठकर शहरी लोगों के साथ गाँव से सम्बंधित चर्चा करना एक प्रकार का गाँव का उपहास है। गाँव पर चर्चा पिछले एक साल से जारी है जिसका व्यापक एवं सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल रहा है।

कल “गाँव पर चर्चा” की टीम के एक सदस्य Anoop Tripathi जी का जन्मदिन था,उसी अवसर पर हम सबने( सौरभ द्विवेदी, विवेक तिवारी, Guru Mishra ,अनूप त्रिपाठी तथा मैं) भगवान् कामतानाथ जी के दर्शन किये तथा “गाँव पर चर्चा” से सम्बंधित नई कार्ययोजना बनायी।

{ वामपन्थी पत्रकार व विचारकों को देश – विदेश से अथाह धन मिल रहा है। गांव पर चर्चा के लिए आप हमारी मदद करें , जिससे हम पत्रकारिता व विचारों के माध्यम से सशक्त होकर काम कर सकें। कृष्ण धाम ट्रस्ट के   ” सोशल केयर फंड ” में 100 से 1000 ₹ या अधिक डोनेट करें.
{ Saurabh Chandra Dwivedi
Google pay ( mob. ) – 8948785050
Union bank A/c – 592902010006061
Ifsc – UBIN0559296
MICR – 559026296
Karwi Chitrakoot }

image_printPrint
5.00 avg. rating (98% score) - 1 vote