@Saurabh Dwivedi
पहाडी / चित्रकूट : गांव की सरकार के निर्माण कार्यों से विकास का पैमाना तय होता है। पंचायत चुनाव से पूर्व प्रशासन के समक्ष गोशाला निर्माण व उचित प्रबंधन सबसे बड़ी चुनौती है। इस चुनौती से पार पाने हेतु खंड विकास अधिकारी पहाड़ी सीधे गांव तक पहुंच रहे हैं। वहाँ स्थलीय निरीक्षण व भविष्य के लिए निर्देश देकर उचित प्रबंधन की कोशिश करते नजर आते हैं।
खंड विकास अधिकारी विपिन कुमार सिंह ने एक साथ तीन गांव पहुंचकर संबंध ग्राम विकास अधिकारी को गोवंश की सेवा के लिए कहते नजर आए। साथ ही सरकार की आकांक्षी योजना सामुदायिक शौचालय का भी निरीक्षण किया। गोशाला व शौचालय निर्माण से विकास को साधने की कोशिश नजर आ रही है।
अशोह , इटौरा और पचोखर गांव में गोशाला का उचित प्रबंधन हो रहा है या नहीं ! इस बात की संतुष्टि के लिए स्थलीय निरीक्षण करने खंड विकास अधिकारी स्वयं पहुंचे। जहाँ सामुदायिक शौचालय के निर्माण कार्य की गुणवत्ता मिलान का भी काम हुआ।
कार्य की प्रगति निरंतर जारी रहे , इसके निर्देश देने के साथ गोवंश से किसानों की फसल खराब ना हो इस संबंध मे भी गांव के सचिव को निर्देश दिया गया। गोशाला में गोवंश के लालन-पालन के संपूर्ण व्यवस्था की ओर खास ध्यान देने की बात कही गई। इस दौरान सचिव राहुल सिंह भी मौके पर मौजूद रहे।