SHARE
अब हर हर हनुमान चालीसा घर-घर हनुमान चालीसा का अभियान ऐसे निरंतर चलेगा जिससे गाँव गाँव तक लोग साधारण जीवन से साधक जीवन की ओर यात्रा शुरू करेंगे। 

ईश्वरीय शक्ति और उनकी इच्छा का इससे बड़ा प्रमाण क्या हो सकता है ? जिन पंकज मोदी को कामतानाथ परिक्रमा मार्ग मे भाजपा जिलाध्यक्ष दिव्या त्रिपाठी निवेदन करते हुए कहा कि आचार्य आश्रम आइएगा परंतु व्यस्त कार्यक्रम की वजह से मजबूरी बताने लगे। फिर आरोग्य धाम मे उनसे भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे ने भी कहा कि आज स्वामी संकर्षण जी महराज की पुण्यतिथि तो आपको चलना चाहिए !

एक बार फिर पंकज मोदी कहने लगे कि लखनऊ पहुंचने मे लेट हो सकता है और हमे तो फ्लाइट पकड़नी है पर पवन पुत्र की जैसी इच्छा वैसी बुद्धि घुमा देते हैं। वहाँ अन्य सहयोगी भाजपाई भी कहने लगे बस 10 मिनट को हो लेते हैं जिससे स्वामी डा. बदरी प्रपन्नाचार्य जी महाराज का भी आशीर्वाद मिल जाएगा। अब प्रधानमंत्री के भाई को आधुनिक उड़न तस्तरी छूटने की चिंता नही रही और कहने लगे चलो , संत के आशीर्वाद से बढ़कर जीवन मे और है क्या ?

अब दिलचस्प है कि कहाँ आए सिर्फ दस मिनट के लिए आशीर्वाद लेने और एकाएक उनके सामने एक बहुत बड़े लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए प्रकाशित हनुमान चालीसा आ गईं।

फिल्म प्रोड्यूसर राजेश रतनलाल शर्मा ने स्वामी जी की ओर से निवेदन करते हुए कहा कि चालीस लाख लोगों तक हनुमान चालीसा पहुंचाने का लक्ष्य आश्रम ने रखा है। हमारा आप से आग्रह है कि हनुमान चालीसा का विमोचन कर दीजिए।

Contact & Donate

यह महान कार्य स्वयं के हाथों से पंकज मोदी ने भी नही सोचा रहा होगा। अकल्पनीय घटनाएं जीवन मे घटित होना इसी को कहा जाता है। और प्रधानमंत्री के भाई को जितना जान सके उसमे यह तथ्य उभरकर आया कि वह स्वयं एक सांसारिक संत हैं। उनका जीवन एक संत की भांति है।

अब संत और महान भक्त हनुमान जी ने चुना किसको ? अपने ही जैसे संत स्वभाव के व्यक्तित्व पंकज मोदी को कि आओ और लोगों को साधारण जीवन से साधक जीवन वाला बनाने के लिए हनुमान चालीसा का विमोचन कर दो।

ऐसा ही हुआ फिर राजेश रतनलाल शर्मा का आग्रह हृदय से स्वीकार हुआ और हनुमान चालीसा का विमोचन हुआ।

इस धर्म जागरण अभियान मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का परिवार ईश्वरीय इच्छा से सम्मिलित हो गया। धर्म जागरण अभियान के सारथी हो गए उनके अनुज पंकज मोदी। आचार्य आश्रम मे स्वामी जी डा. बदरी प्रपन्नाचार्य जी महाराज ने उनका माल्यार्पण एवं टीका कर अभिनंदन किया।

इस युग मे परमात्मा के अंश पूज्यनीय संत श्री श्री 1008 स्वामी संकर्षण प्रपन्नाचार्य जी महाराज की पुण्यतिथि पर हनुमान चालीसा का विमोचन संपन्न होना फिल्म प्रोड्यूसर ; इस अभियान का संकल्प लेने वाले राजेश रतनलाल शर्मा अत्यन्त भावुक नजर आए। वह बोले कि ईश्वर स्वयं भेज देते हैं। हम सोच रहे थे कि आज विमोचन किनसे कराया जाए परंतु भगवान श्रीराम , भक्त देव हनुमान जी महराज और समाधिस्थ स्वामी संकर्षण जी महाराज की ऐसी महान कृपा हुई कि एक पवित्र आत्मा संत स्वरूप व्यक्तित्व ने विमोचन कर इस अभियान को धार्मिक आध्यात्मिक गति प्रदान कर दी।

अब हर हर हनुमान चालीसा घर-घर हनुमान चालीसा का अभियान ऐसे निरंतर चलेगा जिससे गाँव गाँव तक लोग साधारण जीवन से साधक जीवन की ओर यात्रा शुरू करेंगे। 

image_printPrint
5.00 avg. rating (98% score) - 1 vote