SHARE

@Saurabh Dwivedi

मऊ – मानिकपुर विधायक गरीबी एक अभिशाप लिखकर ट्विट करते हैं , उनका यह ट्विट शनिवार शाम को घटी दुर्भाग्यपूर्ण घटना के संदर्भ मे आया। जिसमें तीन बच्चियों के एक साथ काल के गाल में समा जाने की दुखद खबर मिली थी। यह स्पष्ट हो चुका था कि यह गरीब परिवार है जिनके लिए अत्यधिक बारिश भी दुर्भाग्य साबित हुई। घर की दीवार गिरने से बिस्किट खाने की शुरूआत करती बच्चियों की सांसे थम गईं और एक परिवार गमगीन हो गया।

जब इस संदर्भ मे विधायक आनंद शुक्ला का ट्विट नजर आया तब हमारी उनसे बातचीत हुई तो उन्होंने ट्विट से आगे बात बढ़ाते हुए यही कहा कि हाँ कपूरी गांव निवासी अशोक कुमार वर्मा की बेटी रीतू( 12 वर्ष) , शिव देवी ( 9 ) और पूजा ( 5 ) तीनों की दुखद खबर मिली। सचमुच गरीबी एक अभिशाप है परंतु यह गरीबी दूर करने के लिए ही नेतृत्वकर्ता होते हैं। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से मऊ – मानिकपुर की गरीबी दूर करने का पर्याप्त समय था। किन्तु आजादी के 73 वें वर्ष तक अगर गरीबी इस कदर व्याप्त है तो यह चिंता की बात है। एक लंबे समय तक गरीबी रेखा से ऊपर के जीवन स्तर के लिए सतत प्रयास किया जाता तो यकीनन आज गरीब वर्ग के पास भी कम से कम उत्तम गुणवत्ता के घर होते।

उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं बतौर जन प्रतिनिधि मुझे दुखी कर देती हैं। मैं पीड़ित परिवार के दुख के साथ खड़ा हूँ। यह विधानसभा मेरा अपना परिवार है और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी। उन्होंने छुट्टी के दिन रविवार को पीडि़त परिवार को बारह लाख की आर्थिक मदद दिला दी , यह सूचना 29 अगस्त की तारीख के साथ रविवार को प्रशासनिक पत्र द्वारा प्राप्त हुई। अतः यह कहना सार्थक होगा कि इस संदर्भ मे उन्होंने प्रशासन से बात कर लाकडाउन के समय ही जिंदगी में मदद को अनलाक करा दिया।

जिलाधिकारी द्वारा निर्गत पत्र

गरीबी एक अभिशाप की अवधारणा को बदलने के लिए हमें समाज के साथ मिलकर काम करना होगा और मैं विधायक बनने के बाद से अनवरत काम करने की हर संभव कोशिश कर रहा हूँ। जब भी जनता की आवाज , किसी पीड़ित की आवाज सुनी तो शीघ्र ही न्याय दिलाने की कोशिश में सक्रिय हुआ हूँ। उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र के समय भी जनहित के कार्य बाधित ना हों इसलिए बतौर प्रतिनिधि मनोज तिवारी सहित युवाओं की एक टीम गांव तक भेजकर जनहित के कार्य करने काम किया गया। युवा शक्ति और युवा विचारों के साथ मिलकर इस क्षेत्र का विकास कर कायाकल्प किया जाएगा।

हम एक परिवार की तरह इस घटना से दुखी हैं व परिवार को मदद प्रदान करवाकर साहस बंधाने का काम किया जा रहा है। इस संबंध में जिलाधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रति मृतक चार लाख रुपये की मदद प्रदान किए जाने की सूचना प्रदान की , प्रशासनिक सक्रियता व विधायक के समर्थकों का कहना है कि जनप्रतिनिधि की सशक्त सक्रियता की वजह से लाकडाउन के समय त्वरित कार्रवाई हुई और पीड़ित परिवार को चौबीस घंटे के अंदर राहत प्रदान की गई।

__________________

कृपया कृष्ण धाम ट्रस्ट के सोशल केयर फंड मे साहित्य और जमीनी पत्रकारिता हेतु 100 , 200 , 500 और 1000 ₹ व ऐच्छिक राशि दान कर हमें ऊर्जा प्रदान करें जिससे हम गांव पर चर्चा सहित ईमानदारी से समस्याओं पर प्रकाश डालकर समाधान करने मे सहायक हों ….
{ Saurabh Chandra Dwivedi
Google pay ( mob. ) – 8948785050
Union bank A/c – 592902010006061
Ifsc – UBIN0559296
MICR – 559026296
Karwi Chitrakoot }

image_printPrint
5.00 avg. rating (98% score) - 1 vote