SHARE

@Saurabh Dwivedi

मैं बुंदेलखण्ड के बांदा – चित्रकूट से लखनऊ की यात्रा में निकल पड़ा परंतु मेरे व्यवसायिक जीवन की सबसे दिलचस्प यात्रा की सच्चाई यही है कि जहाँ कहीं भी व्यवसाय की संभावना नजर आती है , वहीं मुझ मुसाफ़िर का पड़ाव तय हो जाता है। मैं मुसाफ़िर की तरह जिंदगी जी रहा हूँ और इसी जिंदगी में एक खाना ” मुसाफ़िर खाना ” भी आया। खाने ( भोजन – व्यंजन ) के लिए , स्वस्थ जीवन के लिए एक अच्छी ईमानदारी इन्कम की आवश्यकता सबसे बड़ी आवश्यकता है , और यही मेरी जिंदगी व जेएमवीडी परिवार का मिशन है , जिंदगी मे जादुई परिवर्तन लाना !

हमारे जेएमवीडी परिवार के रायल्टी एचीवर रमेश शर्मा ने कम समय मे मुसाफिर खाना में तीन सौ से चार सौ परिजनों का एक पूरा परिवार तैयार कर लिया है , जो एक खूबसूरत सा स्वस्थ सोच – विचार का है , जो एक उद्देश्य पूर्ण परिवार है।

रमेश शर्मा इस परिवार को अपनी सोच – समझ व उद्देश्य से हमेशा सिंचित करते रहे हैं। आज इस परिवार की सबसे बड़ी खासियत है कि सभी परिजन अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग हैं , कंपनी के साथ पार्टनर बनकर गुड हेल्थ मिशन के लिए अजनबी से भी चर्चा कर परिवार का सदस्य बना लेते हैं। एक अच्छा शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य हमारे देश की सबसे खास जरूरत है , जिसे अगर कोई साकार कर सकता है तो वह नेटवर्क मार्केटिंग की दुनिया से साकार हो सकता है।

मुसाफ़िर खाना ( सुल्तानपुर ) का स्टोर

हम सभी इस दुनिया में अजनबी हैं , जो एक-दूसरे से अनजाने हैं। लेकिन यहाँ अजनबीपन खत्म हो जाता है और हम रूह से महसूस कर एक परिवार के परिजन हो जाते हैं। ऐसा ही एक परिवार सुल्तानपुर जनपद के मुसाफ़िर खाना में मुझ मुसाफ़िर को मिला , जिसे अथक परिश्रम से उस शख्स ने तैयार किया है जो कभी जेएमवीडी कंपनी और नेटवर्क मार्केटिंग को लेकर नकारात्मक भाव रखता था ! फिर एक ऐसा समय आया जब रमेश जी का परिचय इस सिस्टम की जादुई शक्ति से हुआ और उन्होंने इस काम के आनंद को महसूस किया। उन्हें महसूस हुआ कि यही वो जादुई काम है जहाँ शख्स से शख्सियत बना जा सकता है और किसी को एक अच्छी आय दिलाकर शख्स से शख्सियत बनाया जा सकता है !

जैसे ही उन्हें धीरे-धीरे आयुर्वेदिक प्रोडक्ट से स्वास्थ्य लाभ हुआ और जिनको उन्होंने कंपनी के वर्ल्ड क्लास प्रोडक्ट दिए , उन्होंने अच्छा परिणाम मिलता हुआ बताया तो फिर यही आंतरिक ऊर्जा नकारात्मकता को समाप्त कर सकारात्मकता से मन – मस्तिष्क को भर दी ! अब रमेश जी का जीवन हवाई जहाज की तरह उड़ान भरने लगा और सफलता का पहला परिणाम 2 % की रायल्टी इनकम के साथ मिला , अतिशीघ्र कुछ महीने मे ही 8% के रायल्टी एचीवर बनने का गौरव प्राप्त किया , एक लक्ष्य प्राप्त किया। किन्तु यहाँ सबसे पहला परिणाम पहली ज्वाइनिंग से मिल जाता है , पहली सफलता वही जब इस सिस्टम को हम समझ जाते हैं और एक प्रोडक्ट किट लेकर परिवार के परिजन बन जाते हैं और फिर अपने दो पैर खड़े करने की कोशिश में पहली – दूसरी ज्वाइनिंग की सफलता अर्जित करते हैं , बस यहीं से असीम संभावनाओं के द्वार खुल जाते हैं।

इस व्यवसाय की खूबसूरती यही है एक मुसाफिर से दूसरे मुसाफ़िर की मुलाकात होने पर ही शुरू हो जाता है ! एक मुलाकात में खर्चों पर चर्चा करके खर्च से आमदनी कैसे हासिल की जा सके , एक ऐसा जादुई नियम मिलने वाले मुसाफ़िर को बता देना। मुसाफ़िर खाना मे भी यही हुआ कि एक छोटी सी मीटिंग का आयोजन हुआ , लेकिन ठहरिए उससे पहले महामारी के इस दौर मे श्वांस रोधन विधि द्वारा सभी का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। यह आम चर्चा है कि एक मिनट तक कोई व्यक्ति सांस रोक लेता है तो उसे कोविड का असर उस वक्त कम से कम नहीं माना जाता , हमने यही किया।

एक नियमतः स्वास्थ्य परीक्षण के बाद जेएमवीडी परिवार में अजनबी मुसाफ़िरों का स्वागत किया , अभिवादन किया। महसूस करिए जिंदगी में जब कभी हमारा स्वागत होता है , तब हम कितना प्रफुल्लित होते हैं और एक सामाजिक स्वागत के लिए जिंदगी में जाने कितने पापड़ बेलने पड़ते हैं , कितनी तरह की यात्राएं करनी पड़ती हैं परंतु जेएमवीडी परिवार में शामिल होने से पहले और शामिल होने के बाद आपके जीवन में स्वागत के अनगिनत पल बारिश के मौसम में बारिश की फुहारों की तरह बरसते हैं।

मुझे मुसाफ़िर खाना के परिजनों का जो प्यार मिला वही प्यार जिंदगी भर मुसाफ़िर खाना के परिजनों को क्रिया – प्रतिक्रिया के नियम अनुसार वापस मिलेगा। मेरा कहना है कि आपने जिस कंपनी में एंट्री ली है यकीन मानिए वर्ल्ड क्लास क्वालिटी के आयुर्वेदिक प्रोडक्ट से ना सिर्फ आपकी जिंदगी की तस्वीर बदलने वाली है बल्कि भारत देश की भी तस्वीर एक दिन विश्व स्तर मे जेएमवीडी परिवार के द्वारा बदलती हुई पहचानी जाएगी , चूंकि मुसाफ़िर खाना में जिस मिशन की शुरूआत हुई है वो यकीनन नेटवर्क मार्केटिंग के जादुई नियम से तीव्र गति से कामयाब होगा।

जैसे इस परिवार के कामयाब सदस्य रमेश शर्मा का जीवन बदल गया , उनकी जिंदगी की तस्वीर जेएमवीडी परिवार के साथ निखरती चली गई और निजी जिंदगी में अनेक जिंदगियों के शामिल होते रहने से हृदय में खुशियों का सेंसेक्स बढ़ता चला गया। आज आप ना सिर्फ अच्छी आय प्राप्त कर रहे हैं अपितु स्वस्थ – अवसाद मुक्त जिंदगी मे सुखमय यात्रा कर रहे हैं। यहाँ रायल्टी इनकम से लेकर फेमिली सिक्युरिटी इनकम तक का सफ़र एक – दूसरे के सहयोग से आसानी से तय किया जा सकता है। यहाँ सभी एक-दूसरे को सफल बनाने के लिए काम करते हैं , यह सहयोग से सफल जीवन जीने का एकमात्र मंत्र है।

” ऐ मुसाफ़िर , यहीं समरसता है
यहीं सफल जीवन है “

_______________________

कृपया कृष्ण धाम ट्रस्ट के सोशल केयर फंड मे साहित्य और जमीनी पत्रकारिता हेतु 100 , 200 , 500 और 1000 ₹ व ऐच्छिक राशि दान कर हमें ऊर्जा प्रदान करें जिससे हम गांव पर चर्चा सहित ईमानदारी से समस्याओं पर प्रकाश डालकर समाधान करने मे सहायक हों ….
{ Saurabh Chandra Dwivedi
Google pay ( mob. ) – 8948785050
Union bank A/c – 592902010006061
Ifsc – UBIN0559296
MICR – 559026296
Karwi Chitrakoot }

image_printPrint
5.00 avg. rating (98% score) - 1 vote